Move to Jagran APP

हमले के खिलाफ उबाल, प्रदर्शन कर पुतला फूंका

बार संघ ने रामलीला चौराहे पर पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए तहसीलदार विकास धर दुबे को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Feb 2019 10:41 PM (IST)Updated: Fri, 15 Feb 2019 10:41 PM (IST)
हमले के खिलाफ उबाल, प्रदर्शन कर पुतला फूंका
हमले के खिलाफ उबाल, प्रदर्शन कर पुतला फूंका

लखीमपुर: कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत को लेकर पूरे जिले में गम और गुस्सा है। जगह-जगह प्रदर्शन कर पुतला फूंका गया और नारेबाजी की गई। वकीलों की बैठक अध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा व महामंत्री अश्वनी कुमार मिश्रा की अगुवाई में हुई। जिसमें आतंकियों को मार गिराने और घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की गई। वकीलों ने जुलूस निकाल कर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें शहीद जवानों के परिवारीजनों को पांच करोड़ की सहायता राशि, आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई गई। इस मौके पर नरेश चन्द्र वर्मा, राम नरायन त्रिवेदी,राकेश कुमार शुक्ल, रमेश कुमार मौर्य, नवल किशोर, अफसर अली, विनय सेठ, रमाकांत नीरज व वीरेंद्र वर्मा समेत सैकड़ों अधिवक्ता थे। मोहम्मदी: शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए सिविल बार एसोसियशन, बार संघ, विहिप, युवा प्रेस क्लब व आरपी इंटर कॉलेज सहित तमाम सामाजिक संगठनों ने कडे शब्दों में इस कृत्य की निन्दा की। बार संघ ने रामलीला चौराहे पर पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए तहसीलदार विकास धर दुबे को ज्ञापन सौंपा। पलिया कलां: जवानों के शहादत के विरोध में शुक्रवार को पलिया बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर में मार्च निकाला और श्रद्धांजलि दी। सभी ने एक स्वर में इस आतंकी हमले की कड़ी ¨नदा भी की। मंत्री शैलेंद्र ¨सह की अगुवाई में वकीलों ने इस घटना का बदला लेने की मांग उठाई। इस दौरान रामप्रकाश पाल, मधुसूदन तिवारी, अफसर अली, राजेंद्र राठौर, श्रीष द्विवेदी, बसंत प्रजापति, भानू प्रताप, विशाल श्रीवास्तव, रमेश चंद्र, बालमुकुन्द शुक्ला आदि थे। खजुरिया: हैप्पी स्टेशनरी पर शोक सभा में मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। लोग बेहद आक्रोशित थे। लोगों ने सरकार से पाक के साथ सारे सम्बन्ध समाप्त कर आरपार की जंग का ऐलान करने की मांग की। कस्ता: शहीद जवानों को सभी संगठनों द्वारा शोकसभा का आयोजन कर शहीदों की आत्मा की शांति की कामना की गई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष राम सागर मिश्रा तथा कांग्रेसी नेता एलआर राज ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की ¨नदा कर दो मिनट का मौन रखा गया। सपा के पूर्व विधायक सुनील लाला द्वारा शोक सभा का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा नेता गणेश शंकर शुक्ला तथा लघु उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार ¨सह द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया।

prime article banner

फरधान: जवानों की शहादत पर जगह-जगह श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सरकारी, गैर सरकारी संस्था संहिता ठाणे नवी ने सैनिकों की शहादत को सलामकर हमले की निन्दा की। लोग एकजुट होकर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फूलबेहड़: अंदेशनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों ने शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर डॉ.ब्रह्मा दीन शर्मा, अनिल पांडे, जितेंद्र शर्मा, आनंद दीक्षित, ओमप्रकाश ¨सह, योगेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।निघासन: अधिवक्ता संघ ने शहीदों की याद में शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार डॉ. धर्मेद्र पांडेय को सौंपकर जवाबी कार्रवाई की मांग की। उधर किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने भी मुख्य चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला जलाकर नारेबाजी की। तहसील सभागार में तहसीलदार, नायब तहसीलदार ज्ञान प्रताप ¨सह, वकील व लेखपाल सहित कर्मचारियों ने भी शोकसभा कर श्रृद्धांजलि दी। गोला गोकर्णनाथ: लोकतन्त्र रक्षक सेनानी संघ के महासचिव सुभाष छावड़ा की अगुवाई में हमले की ¨नदा की करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से मांग की कि सैनिकों की शहादत बेकार ना जाए और इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। पाकिस्तान के विरुद्ध वो करवाई करनी चाहिए, जिसकी मांग वे प्रधानमंत्री बनने से पूर्व करते थे। इस दौरान प्रेमगुप्ता, अनिल शारदा, तजेंद्र ¨सह तलवार, नरेश ¨सह तोमर, हरीश सहगल, महेश गुप्ता आदि तमाम लोग मौजूद थे। मैगलगंज: कस्बे में आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो ने पाकिस्तान का पुतला जलाया। युवाओं ने जैश मोहम्मद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।मण्डल अध्यक्ष नितिन मिश्रा की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं ने पाकिस्तान का पुतला मुख्य चौराहे पर फूंका। मितौली: अधिवक्ता संघ द्वारा शहीदजवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति के प्रांतीय संयोजक अजय शुक्ल ने मानवाधिकार के नाम पर आतंकवादियों का समर्थन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने व पत्थरबाजों को गोली मारने की छूट देने की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र, महामंत्री राम अवतार मिश्र, अधिवक्ता पंकज बाजपेयी, राम बाबू बाजपेयी, महादेव प्रसाद वर्मा, धर्मेंद्र ¨सह सूर्यवंशी आदि थे। जंगबहादुरगंज: यहां गुरुकुल कान्वेंट, जेडी विद्या मंदिर, पीके कान्वेंट, पसगवां स्थित आरएनवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों सहित प्रेस क्लब ने हमले में शहीद हुए जवानों के लिए प्रार्थना की तथा आंतकी हमले को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ममरी: पाकिस्तानी सरकार एवं आतंकियों के पुतले फूंके गए। इस मौके पर व्यापार मण्डल के प्रदीप वर्मा ,मनोज वर्मा, सुधीर गुप्ता, श्याम किशोर, अमित कुमार, ¨पटू वर्मा, शिवम आदि लोग मौजूद थे।बांकेगंज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंककर जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने जैश ए मोहम्मद के खिलाफ नारे लगाए। इस मौके पर रजत अग्निहोत्री, आरएन गुप्ता, योगेंद्र ¨सह, सचिन ¨जदल, पुलकित, नवीत भार्गव आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK