Move to Jagran APP

लखीमपुर फिर रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा लखनऊ, 2016 से बंद चल रहा था संचालन Lakhimpur News

इस रूट पर मई 2016 से बंद चल रहा था ट्रेनों का संचालन। रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी लखीमपुर से स्पेशल ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Tue, 27 Aug 2019 09:50 PM (IST)Updated: Wed, 28 Aug 2019 09:12 AM (IST)
लखीमपुर फिर रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा लखनऊ, 2016 से बंद चल रहा था संचालन Lakhimpur News
लखीमपुर फिर रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा लखनऊ, 2016 से बंद चल रहा था संचालन Lakhimpur News

लखनऊ, जेएनएन। करीब सवा तीन साल के बाद लखीमपुर फिर से रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा। छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदलने के बाद लखीमपुर से बुधवार को स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी। रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी लखीमपुर से एक स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जबकि, गुरुवार से ऐशबाग से लखीमपुर तक नियमित रूप से एक जोड़ी पैसेंजर और एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। रेलवे ऐशबाग से पीलीभीत तक छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदल रहा है। 

loksabha election banner

ऐशबाग से सीतापुर के बीच अभी चल रही ट्रेन
पहले चरण में ऐशबाग से सीतापुर तक यह काम पूरा करने के बाद ट्रेन संचालन शुरू कर दिया गया है। अब दूसरे चरण का सीतापुर से लखीमपुर तक काम पूरा होने के बाद ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा। लखीमपुर के लोगों को बसों से लखनऊ आना पड़ रहा था। इससे समय अधिक लग रहा था। साथ ही किराया भी ट्रेन से तीन से चार गुना अधिक देना पड़ रहा था। 

दोपहर 1:40 बजे चलेगी ट्रेन
बुधवार को स्पेशल ट्रेन 55091 लखीमपुर से दोपहर 1:40 बजे चलकर सीतापुर दोपहर 2:55 बजे पहुंचेगी। जबकि, नियमित रूप से गोरखपुर से 28 अगस्त को चलकर लखनऊ आने वाली 15009 गोरखपुर-सीतापुर एक्सप्रेस गुरुवार से लखीमपुर तक जाएगी। यह ट्रेन सीतापुर से सुबह 10:20 बजे छूटकर हरगांव से 10:50 बजे होते हुए लखीमपुर 11:20 बजे पहुंचेगी। जबकि, वापसी में ट्रेन संख्या 15010 लखीमपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 अगस्त से लखीमपुर से शाम 6:20 बजे चलकर हरगांव से 6:46 बजे होती हुई सीतापुर 7:30 बजे होती हुई लखनऊ आएगी।

इसी तरह 55066 लखनऊ जंक्शन-लखीमपुर पैसेंजर बुधवार से लखनऊ जंक्शन से शाम 7:40 बजे चलकर सीतापुर से 9:40 बजे होती हुई भुर्जिहाबड़ा गांव हाल्ट 9:55 बजे, झरेखापुर हाल्ट से 10:03 बजे, परसेहरा मल हाल्ट से 10:11 बजे, हरगांव से 10:22 बजे ओयल हाल्ट से 10:31 बजे, कादीपुर सानी हाल्ट से 10:39 बजे व खीरी टाउन हाल्ट से 10:47 बजे छूटकर लखीमपुर 11:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में 55061 लखीमपुर-लखनऊ जंक्शन पैसेंजर 29 अगस्त से लखीमपुर से सुबह पांच बजे चलकर खीरी टाउन हाल्ट से 5:10 बजे, कादीपुर सानी हाल्ट से 5:18 बजे, ओयल हाल्ट से 5:26 बजे, हरगांव से 5:36 बजे, परसेहरा मल हाल्ट से 5:44 बजे, झरेखापुर हाल्ट से 5:52 बजे, भुर्जिहाबड़ा गांव हाल्ट से 6:00 बजे व सीतापुर से 6:30 बजे छूटकर लखनऊ जंक्शन 9:20 बजे पहुंचेगी।

डीएस इंटर कॉलेज में होगा समारोह, तैयारियां पूरी
वहीं लखीमपुुुर मेें बड़ी रेल लाइन के उद्घाटन के लिए भव्य समारोह आयोजित किया गया है, जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मंगलवार को ग्यारह डिब्बे की एक विशेष ट्रेन भी लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर आ गई है। जिससे ही यात्री लखीमपुर से सीतापुर की सुखद यात्रा करेंगे। उद्घाटन समारोह रेलवे स्टेशन के निकट देवकली रोड स्थित डीएस इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया है, जिसकी तैयारियां मंगलवार को ही पूरी कर ली गईं।

सामारोह के लिए यहां भव्य पंडाल सजाया गया है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी रंग-रोगन से लेकर यात्री सुविधाओं की सारी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली गई हैं। शनिवार को स्टेशन पर दिन भर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। लखनऊ से ट्रेन का इंजन भी दिन में यहां आया और उसे ट्रैक पर चलाकर सिग्नल सिस्टम चेक किया गया। 

अक्टूबर 2016 में बंद हुआ था ट्रेनों का संचालन 
वर्ष 2013 में लखनऊ से मैलानी तक के रूट को मीटर गेज से ब्रॉड गेज में बदलने को मंजूरी मिली थी और 2016 के अक्टूबर माह में मेगा ब्लॉक कर ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था। पहले चरण में लखनऊ से सीतापुर के बीच काम पूरा होने के बाद बीते जनवरी माह में इस रूट पर ट्रेनें शुरू कर दी गई थीं। अब सीतापुर से लखीमपुर के बीच ट्रेनें बुधवार से शुरू हो जाएंगी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.