Move to Jagran APP

बेटियों ने संभाली सभी थानों की कमान, सुनीं शिकायतें

पुलिस के जिन थानों में हर दिन जय हिद सर के स्वर सुनाई देते थे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 24 Oct 2020 10:36 PM (IST)Updated: Sat, 24 Oct 2020 10:36 PM (IST)
बेटियों ने संभाली सभी थानों की कमान, सुनीं शिकायतें
बेटियों ने संभाली सभी थानों की कमान, सुनीं शिकायतें

लखीमपुर : पुलिस के जिन थानों में हर दिन जय हिद सर के स्वर सुनाई देते थे, शनिवार को वहां फिजा बदली दिखी। सिपाहियों से लेकर दारोगा तक सारे मातहत नारी शक्ति को आते-जाते प्रणाम कर रहे थे। महिला फरियादी जो थानों पर कई बार अपनी बात महज इसलिए कहने से हिचकती थीं कि सुनने वाला अफसर पुरुष है, वे भी सहज दिखीं। सहज हों भी क्यों न जब थानाध्यक्ष की कुर्सी पर शक्तिस्वरूपा बेटियां बैठी थीं।

loksabha election banner

मिशन शक्ति के तहत शनिवार को आठवें दिन सभी थानों पर छात्राओं को दो घंटे के लिए थानाध्यक्ष का कार्यभार दिया गया। सदर कोतवाली में पुलिस लाइंस की निवासी कक्षा नौ की छात्रा सुहानी सिंह गौड़ पुत्री वीर सिंह को थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। दोपहर करीब सवा 12 बजे जब सुहानी कोतवाली परिसर में थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाले अपनी कुर्सी पर बैठी थीं तो घरेलू विवाद और मारपीट की शिकायत लेकर गुड़मंडी की निवासी उमा देवी पत्नी दीपचंद आईं। उमा ने अपने देवर पर मारपीट का आरोप लगाया। इस पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुहानी ने बीट सिपाही को भेजकर दूसरे पक्ष को भी कोतवाली बुलवाया। इसके बाद दोनों पक्षों की बात सुनकर मामले का निस्तारण कराया। सुहानी ने दोपहर 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक के अपने कार्यकाल के दौरान चार शिकायतें सुनीं और संबंधित पुलिस कर्मियों को निस्तारण के निर्देश दिए। महिला थाने में भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा साक्षी वर्मा पुत्री रितेश चंद्र वर्मा को दो घंटे के लिए प्रभारी बनाया गया। साक्षी वर्मा ने महिलाओं के चार मामलों की सुनवाई की। सभी मामलों का आपसी सुलह-समझौते से निपटारा कराया।

खीरीटाउन : थाना खीरी पर दो घंटे के लिए कस्बे के वार्ड जिसी निवासी एमए की छात्रा वर्तिका सिंह को थाना प्रभारी की कमान सौंपी गई। वर्तिका सिंह ने दो घंटे के दौरान तीन शिकायती प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की। संबंधित हल्का इंचार्ज को समस्या निराकरण के लिए मौके पर रवाना किया।

ईसानगर : थाना ईसानगर में मुखलिसपुर निवासी इंटर की छात्रा सीमा वर्मा ने फरियादियों की फरियाद सुनी और उनके निस्तारण के लिए सिपाहियों को निर्देश दिया।

कस्ता : थाना प्रभारी मितौली के पद पर दो घंटे के लिए नियुक्त कुमारी अमिता सिंह ने सुबह दस बजे पदभार ग्रहण किया। अमिता सिंह ने थाना प्रांगण का निरीक्षण करने के बाद शीतांशु कुमार के कार्यालय पुलिस की गाड़ी से गईं। सीओ के निर्देशन में अमिता सिंह ने वाहन चेकिग कराई। साथ ही थाने पर आए हुए फरियादियों की शिकायतें भी सुनीं।

निघासन : कोतवाली प्रभारी की कमान पब्लिक स्कूल की कक्षा बारह की छात्रा नेहा वर्मा को सौंपी गई। नेहा वर्मा ने पीड़ितों की शिकायत सुन संबंधित चौकी इंचार्ज से फोन पर वार्ता कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। संबंधित हल्का इंचार्ज को मौके पर जाकर निस्तारण कराने के भी निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर पैदल गश्त की।

पसगवां : मिशन शक्ति के तहत उत्कर्षिता शुक्ला ने एसएचओ पसगवां का निर्धारित समय का कार्यभार संभाल कर मातृशक्ति के दर्शन कराए। इससे पहले सीओ अभय प्रताप की मौजूदगी में बरबर नगर पंचायत अध्यक्ष नसरीन बानो, ईओ सपना भारद्वाज, ग्राम प्रधान शशि सिंह, भाजपा नेत्री योगिता सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पसगवां कोतवाली की महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया।

बेहजम : कोतवाली नीमगांव में दो घंटे के लिए छात्रा पायल सिंह प्रभारी बनीं और फरियादियों की समस्याएं सनीं। उन्होंने बीट के अनुसार तुरंत कार्रवाई के संबंधित को निर्देश दिए।

गोलागोकर्णनाथ : दो घंटे की थाना प्रभारी बनाई गईं वंशिका मिश्रा ने थाने में आए फरियादियों की शिकायतों को सुना। पीड़ितों की शिकायतों पर पुलिस कर्मियों को तत्काल कार्रवाई कर न्याय दिलाने की बात कही। वंशिका मिश्रा शहर के सीजीएनपीजी कॉलेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने दो घंटों के इस कार्यकाल को स्वयं के लिए बहुत ही उत्साहवर्धक बताया।

ममरी : दो घंटे के लिए राखी पटेल पुत्री इंदरजीत पटेल निवासी परेली को हैदराबाद का थानाध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनकर कर उनके निस्तारण के निर्देश मातहतों को दिए।

पलियाकलां : बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा अंजलि मौर्या को दो घंटे के लिए पलिया कोतवाली की कमान सौंपी गई। कोतवाल बनते ही परिसर स्थित सभी ऑफिसों का निरीक्षण किया और फरियादियों की समस्याएं सुनीं। छात्रा ने फरियाद सुनते समय विशेष रूप से महिलाओं से संबंधित अपराध पर ध्यान केंद्रित किया और उन्हें तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए।

भीरा : कोतवाली में गरिमा सिंह को दो घंटे का कोतवाल बनाया गया। चार मामले आने पर सभी के निस्तारण के लिए मौके पर पुलिस टीम रवाना कर अपनी परिपक्वता का परिचय उन्होंने दिया। कोतवाल बनी छात्रा ने बाटू पत्नी रामकुमार ग्राम चक, शिवरानी पत्नी पटवारी कचनारा तथा दो अन्य प्रार्थना पत्र जमीन पर कब्जा संबंधी आने पर, दबंगों से उनकी जमीनों को छुड़वाने के निर्देश दिए।

मैगलगंज : दुर्गेश कुमारी पुत्री नेपाल सिंह निवासी ग्राम मैगलगंज को दो घंटे के लिए थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। उनको थाने से संबंधित अभिलेखों के बारे में विस्तार से बताया गया। दुर्गेश कुमारी ने जन समस्याओं को सुना तथा विधिक निस्तारण के लिए मातहतों को निर्देशित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.