Move to Jagran APP

आवारा कुत्तों और मछलियों की गणना भी शामिल

लखीमप र : अब तक पशुओं व पक्षियों की गणना कराई जाती थी। इस बार सरकार ने मछलियों की

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Dec 2018 09:07 PM (IST)Updated: Sun, 16 Dec 2018 09:07 PM (IST)
आवारा कुत्तों और मछलियों की गणना भी शामिल
आवारा कुत्तों और मछलियों की गणना भी शामिल

लखीमप र : अब तक पशुओं व पक्षियों की गणना कराई जाती थी। इस बार सरकार ने मछलियों की भी गिनती कराने के फैसला लिया है। इसमें मछली पालकों के साथ तालाबों की संख्या भी दर्ज होगी। मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। गिनती में पशुचिकित्सा अधिकारी व पैरावेट्स लगाए गए हैं। गणना में पशु मालिक का नाम, पशु की फोटो, पशुसंख्या, पशु का प्रकार और पशु किस नस्ल का इसकी जानकारी अंकित की जा रही है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीके तिवारी ने बताया कि पशुगणना में पहली बार सरकार ने मछलियों से संबंधित डाटा भी मांगा है। एक अक्टूबर से 20वीं पशुगणना शुरू हो चुकी है। जिसमें हर तरह के पशुओं की अलग-अलग गणना की जा रही है। इस गणना में नस्लों के विवरण को एकत्रित किया जाएगा, जिससे नस्ल सुधार के लिए नीतियां तैयार करने में सरकार को मदद मिले सके।

loksabha election banner

.........

ऑन लाइन पशुगणना बनी मुसीबत

पशु चिकित्सकों और पैरावेट्स को पशु-पक्षियों की गणना का विवरण टेबलेट के जरिए ऑनलाइन दर्ज कराना है। इसमें गणनाकर्मियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं नेटवर्क की समस्या तो कहीं कर्मचारी टेबलेट पर सही तरीके से आंकड़े दर्ज नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि जहां कर्मचारियों को टैबलेट दिए गए, वहीं उन्हें इसके संचालन का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। समस्याओं को देखते हुए पशुपालन विभाग एकबार पुन: शिविर लगाकर कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेगा।

.........

इनकी होगी गणना

पशुगणना में विभिन्न प्रजाति के पशुओं में गाय, भैंस, याक, भेंड़, बकरी, सुअर, घोड़ा, गधा, खरगोश, ऊंट, कुत्ते, हाथी और मुर्गियों की अलग-अलग गिनती की जाएगी। इसके अलावा उल्लू, बत्तख, ऐमू, टर्की और अन्य पक्षियों की गिनती की जाएगी। इनमें घर में पाले गए जानवरों के साथ आवारा पशु शामिल होंगे।

.........

घट रहे हैं जिले में दुधारू पशु

पशुपालन विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2007 में 1635096 पशु थे। जो घटकर वर्ष 2012 में 1625782 रह गए। पशु वर्ष 2007 - वर्ष 2012

.

क्रास ब्रीड गोवंशीय पशु - 11139 - 52990

देशी गोवंशीय पशु - 508450 - 454942

कुल गोवंशीय पशु - 519672 - 464942

कुल महिषवंशीय पशु - 352816 - 525069

बकरी - 376785 - 376579

भेड़ - 11280 - 23215

सूकर - 32265 - 11325

मुर्गी - 298557 - 188416

कुत्ते एवं अन्य - 133721 - 36236


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.