Move to Jagran APP

कोरोना से गोला के बुजुर्ग की मौत, 102 नए मरीज मिले

-डरा रहे कोरोना के रोज बढ़ते आंकड़े लापरवाही से फैल रहा संक्रमण

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Sep 2020 10:55 PM (IST)Updated: Tue, 22 Sep 2020 10:55 PM (IST)
कोरोना से गोला के बुजुर्ग की मौत, 102 नए मरीज मिले
कोरोना से गोला के बुजुर्ग की मौत, 102 नए मरीज मिले

लखीमपुर: कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। गोला के मुन्नूगंज निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग ने लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे खीरी जिले में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 46 हो गया है। वहीं मंगलवार को जिलेभर में 102 नए मरीजों की पुष्टि हुई। रोज बढ़ते आंकड़ों से लोगों में कोरोना की दहशत बढ़ती जा रहा है।

loksabha election banner

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में लैब से कुल 467 रिपोर्ट मिली है। इसमें 60 पॉजिटिव व 407 निगेटिव हैं। इसके साथ अन्य लैब से पांच, ट्रूनेट से पांच व 32 एंटीजन से पॉजिटिव आए हैं।

तहसील सदर में कुल 46 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें ढुसरु गांव के नौ, बनिका, सैय्यदवाड़ा, सिकटिहा में एक-एक , नौरंगाबाद में दो, पिपरावा में एक, बरखेरवा में दो, बहादुरनगर में तीन, ओयल, रामनगर, रानीगंज, हाथीपुर कोठार, कमलापुर, काशीनगर, सिद्धार्थनगर, विकास भवन, छाउछ, जिला कारागार में एक-एक, पुलिस लाइन में दो, लगुचा, राजाजीपुरम, बहेरवा में एक-एक, शिवसागर कॉलोनी में दो, थाना फूलबेहड़ में एक, पंजाबी कॉलोनी, भटनागर कॉलोनी, द्वारिकापुरी में दो-दो, आदर्शनगर व हिदायतनगर में एक-एक मरीज मिले हैं। मोहम्मदी के बाजार खुर्द व भीतर में एक-एक, ईसानगर में एक, मुराउनपुरवा, सोतीपुरवा में दो-दो, थाना ईसानगर व एरा में एक-एक मरीजों की पहचान हुई है। पलिया के टेहरा शहरी, काकूपुरयान, छोटा पतवारा, बाजार प्रथम, अहिरान फ‌र्स्ट, एसएसबी पलिया, पुराना बाजार, जगदेवपुर, किसान प्रथम में एक-एक मरीज मिले हैं। गोला क्षेत्र की कुंभी चीनी मिल में तीन, तीर्थ में दो व मोतीपुर में एक मरीज पाया गया है। मितौली, रौतापुर में एक, करनपुर में चार, अल्लीपुर व बाछेपारा में एक-एक, सेमरा घाट में दो मरीज पाए गए हैं। निघासन के सिगाही में तीन, पूरब टोला में एक, फायर स्टेशन कैंपस में चार, भजनपुरवा में एक मरीज मिला है। 19 संक्रमित मरीजों को ट्रेस किया जा रहा है। अब तक जिले में कुल 4227 केस मिल चुके हैं, जिनमें 3341 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 840 एक्टिव केस हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.