Move to Jagran APP

बारिश बनी आफत, लोग आजिज

दो दिनों से लगातार हो रही बारिश आफत बनकर सामने आयी है। घरों में दुबके लोग रोजी-रोटी मारे जाने से आजिज आ गए हैं। एक सप्ताह से मौसम में आए उतार चढ़ाव से हर कोई संकट में है। घर दुकान मंदिर मार्ग व दूसरे सार्वजनिक स्थल भी जलमग्न हो गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Sep 2019 10:59 PM (IST)Updated: Sun, 29 Sep 2019 10:59 PM (IST)
बारिश बनी आफत, लोग आजिज
बारिश बनी आफत, लोग आजिज

कुशीनगर : दो दिनों से लगातार हो रही बारिश आफत बनकर सामने आयी है। घरों में दुबके लोग रोजी-रोटी मारे जाने से आजिज आ गए हैं। एक सप्ताह से मौसम में आए उतार चढ़ाव से हर कोई संकट में है। घर, दुकान, मंदिर, मार्ग व दूसरे सार्वजनिक स्थल भी जलमग्न हो गए हैं। पुराने ही नहीं नए घरों में भी लीकेज होने से अंदर रखा सामान सुरक्षित नहीं रह गया है। जर्जर मकानों के ढहने का खतरा मंडराने लगा है। व्यवसाय प्रभावित होने से व्यवसायियों की चिता माथे पर दिखने लगी है।

loksabha election banner

--

पानी में घिरा मांथा कुंवर बुद्ध मंदिर

कुशीनगर: अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्र के मांथा कुंवर, बुद्ध मंदिर परिसर में जल भराव हो गया हैं। मंदिर के मार्ग पर घुटने तक पानी लग गया है।

--------

सीएचसी में घुसा पानी,

बेलवा कारखाना: सीएचसी फाजिलनगर में पानी जमा होने से स्थिति चिताजनक हो गई है। ओपीडी बदत्तर हो गई है। अधीक्षक का आवास जलमग्न हो गया है। कमोवेश यह हाल सभी कर्मचारियों के आवास का भी है।

----

जलभराव से घिरे गांव, फसलें डूबीं

सिसवा महंथ: पांच दिनों की बरसात से किसानों के होश उड़ गए हैं। तेज हवा के कारण धान व गन्ना की फसल जमीन पर पसर रही है। सिसवा, डुमरी, बजरकेरिया, हतवा सहित दर्जनों गांवों के किसानों की सब्जी की खेती चौपट हो गई है। सिरसिया खोहिया गांव में पानी घुस गया है तो पिपराझाम समेत नगर के बनवारी टोला चौराहा, डुमरी में पिच मार्ग, कुशीनगर से मुंडेरा-रामनगर जाने वाले पिच मार्ग के बनबैरा चौराहे पर पानी कसया कार्यालय के अनुसार फाजिलनगर विकास खंड के अमवा, जोकवा खुर्द, सोहंग, नौकीपट्टी, किशुनदास पट्टी समेत आधा दर्जन गांव पानी से घिर गए हैं। नौकीपट्टी गांव में तो घरों में पानी घुस गया है।

सखवनिया संवाददाता के अनुसार गन्ने की फसल उकठ गई है। अगेती धान की फसल पक कर तैयार है तो हवा के झोंके से जमीन पर गिर गयी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.