Move to Jagran APP

सूख रही गन्ने की फसल, किसान असहाय

गन्ना किसान प्रकृति की दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से पहले बोआई प्रभावित हो गई अब अधिक बारिश ने उनकी पूंजी डुबो दी है। खेतों में जल जमाव से धान तो बर्बाद हो ही गया गन्ने की फसल सूखने लगी है। खेतों में जलभराव की वजह से रेडराट रोग लग गया है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 29 Sep 2020 10:14 PM (IST)Updated: Tue, 29 Sep 2020 10:14 PM (IST)
सूख रही गन्ने की फसल, किसान असहाय
सूख रही गन्ने की फसल, किसान असहाय

कुशीनगर: गन्ना किसान प्रकृति की दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से पहले बोआई प्रभावित हो गई, अब अधिक बारिश ने उनकी पूंजी डुबो दी है। खेतों में जल जमाव से धान तो बर्बाद हो ही गया, गन्ने की फसल सूखने लगी है। खेतों में जलभराव की वजह से रेडराट रोग लग गया है।

prime article banner

गन्ना विभाग के आंकड़ों के अनुसार रामकोला परिक्षेत्र में तीन लाख हेक्टेयर गन्ना सूखने की स्थिति में है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 35 करोड़ बताई जा रही है। अशोक पांडेय, अनिल सिंह, देवेश मिश्र, राकेश गोविद राव, शैलेंद्र मिश्रा आदि किसानों का कहना है कि सभी चीनी मिलें 0238 और 0236 प्रजाति की बोआई पर ही ज्यादा जोर देती हैं। इन प्रजातियों का उत्पादन तो अधिक है, लेकिन लो लैंड में यह सफल नहीं हैं। विलंब से पकने वाली प्रजाति कोसे 8452, कोसा 8272, कोसा 11453 उपलब्ध थीं, लेकिन जिम्मेदारों ने बोआई के समय किसानों को उपलब्ध नहीं कराया। नतीजा यह हुआ कि इस साल बारिश अधिक हो गई और कुस्मही, चंदरपुर, सेखुई मिश्र, इंद्रसेनवा, मांडेयराय, अमडरिया, पपउर, बिहुली सोमाली, बिहुली निस्फी, सिहुलिया मठिया, घूरछपरा, भठही समेत तमाम गांवों में गन्ने की फसल सूख रही है।

खोट्ठा बाजार के संजय कुमार पांडेय, विजय कुमार पांडेय, द्विजेश मणि, बृज नारायण सिंह आदि किसानों का कहना है कि अतिवृष्टि के कारण खेतों में पानी भर गया है। विकास खंड मोतीचक के सिरसिया गांव के नौरंग सिंह का दो एकड़, लोहेपार के रामसनेही राव का एक एकड़, औलाद मिर्जा का एक एकड़, हजरत समेत अधिकांश किसानों के खेतों में पानी लगने से गन्ना सूख रहा है। उनका कहना है कि प्रशासन सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाने की व्यवस्था करे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.