Move to Jagran APP

अध्यक्ष समेत चार पदों के लिए 16 दावेदार चुनाव मैदान में

कुशीनगर : उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2018-19 छात्र संघ चुनाव को लेकर मंगलवार को ना

By JagranEdited By: Published: Tue, 11 Sep 2018 11:59 PM (IST)Updated: Tue, 11 Sep 2018 11:59 PM (IST)
अध्यक्ष समेत चार पदों के लिए 16 दावेदार चुनाव मैदान में
अध्यक्ष समेत चार पदों के लिए 16 दावेदार चुनाव मैदान में

कुशीनगर : उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2018-19 छात्र संघ चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच में सभी के पर्चे सही पाए गए। निर्वाचन अधिकारी द्वारा घोषित सूची के अनुसार चार पदों के लिए कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। महाविद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से शुरू नामांकन पत्रों की जांच दोपहर तीन बजे तक चली। इस दौरान संरक्षक डॉ अयोध्या नाथ त्रिपाठी, निर्वाचन अधिकारी डॉ अशोक कुमार ¨सह, सतीश चंद्र मिश्र, डॉ भुवाली ¨सह, डॉ जेपी जायसवाल एवं डॉ संजय ¨सह द्वारा नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की गई। जबकि कला संकाय प्रतिनिधि के लिए तीन व छात्रावास प्रतिनिधि के लिए एक-एक प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध घोषित किया गया।

loksabha election banner

--

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में तैयारियों पर चर्चा

-महाविद्यालय परिसर में सीओ नितेश प्रताप ¨सह व प्राचार्य डॉ अयोध्यानाथ त्रिपाठी के साथ हुई संयुक्त बैठक में चुनाव की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था को विस्तृत रूप से चर्चा हुई। मतदान के दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम रहेगा। इस दौरान कोतवाली प्रभारी विजय राज ¨सह, सहायक चुनाव अधिकारी डा. आशुतोष ¨सह, मनीष कुमार ¨सह, धर्मेंद्र ¨सह, डा. अरुण प्रताप ¨सह, प्रदीप मोदनवाल, अखिलेश ¨सह, संतोष, प्रभुनाथ ठाकुर, महेंद्र ¨सह, कमलेश ¨सह, जावेद अहमद, डा. अश्विनी गुप्ता, मनोज साहा, विजय शंकर लाल, शमशेर मल्ल, शिव यादव, अभिषेक मिश्र आदि मौजूद रहे।

---

यह हैं दावेदार

-अध्यक्ष पद- धीरज तिवारी, रितेश कुमार दूबे, कु.गुड्डी यादव, राजन सोनी

-उपाध्यक्ष पद- एजाज अहमद, चंद्रेशखर ¨सह, रामलखन यादव

-महामंत्री पद- आलम अंसारी, विशाल ¨सह, विवेक कुमार यादव, अनिल कुमार

-पुस्तकालय मंत्री के लिए पांच रज्जब आलम, अफरेज खान, अमित कुमार ¨सह, सूरज भारती, मनीष कुमार मद्देशिया

---

इंसेट

यह चुने गए निर्विरोध

-निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कला संकाय प्रतिनिधि के लिए अमन शर्मा, नीतू पांडेय, लोकनाथ वर्मा तथा छात्रावास प्रतिनिधि के लिए अरुण कुमार गोंड को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

---

उम्मीदवारों के साथ बैठक आज

-निर्वाचन अधिकारी डॉ अशोक कुमार ¨सह ने बताया कि बुधवार को छात्रसंघ चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की बैठक 11 बजे से 12 बजे के बीच महाविद्यालय में होगी। इसी दिन समस्त शिक्षकों व तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की चुनाव संबंधी आवश्यक बैठक प्राचार्य व चुनाव अधिकारी के साथ होगी। चुनाव संबंधी सारी तैयारी 13 सितंबर को पूरा किया जाएगा। मतदान 14 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन दोपहर 2.30 बजे से 4.30 के बीच पूरी होगी। परिणाम की घोषणा चुनाव अधिकारी द्वारा 4.45 से 5.00 बजे के बीच किया जाएगा। इसी दिन 5.30 बजे निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

-------

अध्यक्ष के चार व महामंत्री के दो प्रत्याशी मैदान में उतरे फोटो 11 पीएडी-30,31-पर्चा दाखिला कराते कर्मी व सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद उमेश कुमार।

जागरण संवाददाता, फाजिलनगर, कुशीनगर: एसबीएमपीजी कालेज पावानगर फाजिलनगर में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव को लेकर पर्चा दाखिला गहमा-गहमी व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ। इसमें अध्यक्ष पद के लिए पांच व उपाध्यक्ष पद के दो तथा महामंत्री पद के दो पर्चे दाखिल हुए। कला संकाय प्रतिनिधि व पुस्तकालय मंत्री पद के लिए एक-एक पर्चे दाखिल किए गए। पर्चा दाखिला के बाद वापसी के समय अध्यक्ष पद के लिए एक पर्चा वापस लिया गया। अब अध्यक्ष पद के चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दिन में 10.30 से शुरू हुए पर्चा दाखिले में निर्धारित समय तक अध्यक्ष पद के लिए विपिन कुमार पांडेय, सत्यम शुक्ला, विकास यादव, जहांगीर अंसारी व ¨प्रस यादव ने पर्चा दाखिल किया। उपाध्यक्ष पद के लिए वकार, अशरफ व अनुराग प्रताप आर्य ने पर्चे दाखिल किए। महामंत्री पद के लिए नफीस अंसारी व सुनील कुमार प्रसाद ने पर्चे दाखिल किए। जबकि कला संकाय प्रतिनिधि के लिए अरूण गुप्ता व पुस्तकालय मंत्री के लिए तसरीफ आलम ने पर्चा दाखिल किया। पर्चा वापसी के समय में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ¨प्रस यादव ने अपनी दावेदारी वापस ले लिया। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. ममता मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्याशियों के अंतिम सूची के अनुसार कला संकाय प्रतिनिधि व पुस्तकालय मंत्री के पद पर एक-एक पर्चे भरे जाने से दोनों अरूण गुप्ता व तसरीफ आलम का निर्वाचन तय माना जा रहा है। अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। निर्वाचन कार्य में डा. केसी चौरसिया, डॉ. ज्योत्सना पांडेय, डॉ. प्रणव चतुर्वेदी, डॉ. गोपाल पांडेय, उमेश कुमार, डॉ. शीला श्रीवास्तव आदि सहयोग में लगे रहे। सुरक्षा व्यवस्था की कमान थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी उमेश कुमार संभाले हुए हैं।

प्राचार्य व प्रबंध समिति सदस्य में विवाद, तहरीर जागरण संवाददाता, फाजिलनगर, कुशीनगर : एसबीएमपीजी कालेज पावानगर फाजिलनगर के प्राचार्य डॉ. ओंकारनाथ मिश्र व प्रबंध समिति के सदस्य सुभाष चंद्र महंथ ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। महंथ का आरोप है कि सोमवार की रात्रि आठ बजे प्राचार्य ने चाय पीने के लिए अपने आवास पर बुलाया। कुछ देर औपचारिक बातचीत के बाद तीन पन्ने का टाइप पेपर हस्ताक्षर करने को दिया। इसी दौरान किसी ने बाहर से कमरा बंद कर दिया। डरा धमका कर मुझसे हस्ताक्षर करा लिया गया। मैंने इसकी सूचना प्रबंधक शक्ति प्रकाश दीक्षित को दी। वह रात्रि के 10 बजे आए तो मुझे बाहर निकलवाया और कागजात वापस कराया। दूसरी ओर प्राचार्य का आरोप है कि महंथ अपने साथ तीन-चार अन्य लोगों को लेकर गेट पर पहुंचे। चपरासी से गेट खुलवाकर आवास पर आए। अपना परिचय देकर कमरा खुलवाया और अकारण अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मेरे आवास में घुस गए। मेज पर रखा कुछ जरूरी कागजात एवं मोबाइल लेकर चले गए। इस दौरान उन्होंने मेरे निजी सहयोगी को मारापीटा भी। मैंने इसकी सूचना तत्काल तुर्कपट्टी पुलिस व कुलपति को दूरभाष के माध्यम से दी। प्रबंधक दीक्षित का कहना है कि प्राचार्य पर गबन और अनियमितता की जांच चल रही है। प्राचार्य जांच को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। उसी के तहत उन्होंने यह कहानी गढ़ी है। थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी उमेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

---------

खबर में जोड़..कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 20 नामांकन पत्र दाखिल कैच वर्ड:बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर छात्र संघ चुनाव

जागरण संवाददाता, कुशीनगर: भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर में 14 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए 20 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया, जबकि चार प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल नहीं किया। प्रात: 10 बजे से दो बजे तक पर्चा दाखिला का समय निर्धारित था। अध्यक्ष पद के लिए छह, उपाध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए दो-दो, पुस्तकालय मंत्री के लिए पांच, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए दो, जबकि वाणिज्य, कला व शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के लिए एक-एक प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। प्राचार्य डॉ. अमृतांशु कुमार शुक्ल व चुनाव अधिकारी डॉ. आमोद कुमार राय ने बताया कि बुधवार को 10.30 से 12.00 बजे तक पर्चा वापसी का समय निर्धारित है।पुलिस वेरीफिकेशन की रिपोर्ट के बाद दो बजे वैध प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। मतदान 14 सितंबर को प्रात: नौ से दिन में एक बजे तक निर्धारित बूथों पर होगा। मतदाताओं को मतदान के समय एडमिशन रसीद की मूल प्रति और परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य है। उसके बाद तीन बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था में पांच एसओ/इंस्पेक्टर(कसया, अहिरौली बाजार, हाटा, पटहेरवा और कप्तानगंज), महिला थानाध्यक्ष मय महिला फोर्स व 1.5 प्लाटून पीएसी तैनात हैं। फोर्स ने सड़क पर फ्लैग मार्च किया। इस अवसर पर एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी, सीओ खड्डा नवीन कुमार, एसएचओ कसया शैलेश कुमार ¨सह, संजय कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी मुकेश कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.