Move to Jagran APP

Kushinagar News: डीएम के निरीक्षण में निर्माणाधीन स्टेडियम में मिली गड़बड़ी, सचिव निलंबित व टीए बर्खास्त

लापरवाही बरते वाले जिम्मेदारों पर डीएम रमेश रंजन ने सख्ती बरती है। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम के कार्य में अनियमितता पाए जाने पर उन्होंने तकनीकी सहायक भरत राय की सेवा समाप्ति व ग्राम सचिव कमल प्रसाद को निलंबित कर दिया।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandPublished: Sat, 27 May 2023 03:56 PM (IST)Updated: Sat, 27 May 2023 03:56 PM (IST)
Kushinagar News: डीएम के निरीक्षण में निर्माणाधीन स्टेडियम में मिली गड़बड़ी, सचिव निलंबित व टीए बर्खास्त
छितौनी तटबंध का निरीक्षण करते डीएम रमेश रंजन व सीडीओ गुंजन द्विवेदी। -जागरण

कुशीनगर, जागरण संवाददाता। डीएम रमेश रंजन व सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने विकास खंड खड्डा स्थित नारायणी नदी के छितौनी बांध व ठोकरों का निरीक्षण सहित अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया। जांच के दौरान धरनीपट्टी गांव में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम के कार्य में अनियमितता व लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने तकनीकी सहायक भरत राय की सेवा समाप्ति व ग्राम सचिव कमल प्रसाद को निलंबित कर दिया।

loksabha election banner

डीएम ने हनुमानगंज गांव के सामने छितौनी बांध पर बन रहे स्पर व बोल्डर का निरीक्षण कर सिंचाई विभाग के एक्सईएन एमके सिंह को मानसून के पहले कार्य समाप्त कराने व इसकी आनलाइन मानीटरिंग के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पिछले वर्ष हुए कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने इस कार्य की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी। मदनपुर-भेड़िहारी के पास बांध के निकट कटान को रोकने के लिए हो रहे परक्यूपाइन का कार्य को देखा व कार्य पूर्ण होने की अवधि के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली।

नारायणी नदी उसपार दियरा के गांव महादेव पहुंच डीएम व सीडीओ ने कटान स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मानसून के पहले कटान की रोकथाम के लिए सिंचाई विभाग की तैयारियों की जानकारी एक्सईएन से ली तो कटान को रोकने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। ग्रामीणों ने बाढ़ के दौरान गांव बिजली आपूर्ति बंद किए जाने की बात डीएम को बताई तो उन्होंने बीडीओ खड्डा विनीत यादव को महादेवा में वर्षा के पहले सोलर लाइट लगवाने व गांव से एनएच की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी जर्जर पुलिया का पुनर्निर्माण कराने का निर्देश दिया।

डीएम व सीडीओ ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनांतर्गत खड्डा से भेड़िहारी निर्माणाधीन सड़क का लेयर व गिट्टी के साइज का अवलोकन कर कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से नरकहवा के हड़हवा ताल व मंदिर के प्रस्तावित विकास कार्य व जीर्णोद्धार का जायजा लिया। एसडीएम भावना सिंह, एसडीओ मनोरंजन कुमार आदि मौजूद रहे।

सीएचसी तुर्कहा का भी निरीक्षण खड्डा

जिलाधिकारी रमेश रंजन व सीडीओ गुंजन द्विवेदी अचानक सीएचसी तुर्कहा पहुंचे। इससे स्वास्थ्यकर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गया। उन्होंने पंजीकरण कक्ष, वाह्य रोग विभाग, दवा स्टोर रूम व दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। इसके बाद वे कोल्ड चेन, इंजेक्शन रुम, चिकित्सकीय उपकरणों को देखा। पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चे रुकते हैं या नहीं, अभी तक कितने बच्चे आए, वेट मशीन, खिलौने की स्थिति आदि जानकारी ली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.