Move to Jagran APP

रावण दहन व मेले का उठाया लुत्फ

प्राचीन सिसवा कुट्टी स्थित रामलीला मैदान में दशहरा के अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। शाम को रावण के पुतले का दहन किया गया। प्रभु श्रीराम सीता लक्ष्मण समेत अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। रामलीला के कलाकारों ने श्रीराम-रावण युद्ध का रोमांचक मंचन किया। श्रीराम बने कलाकार ने जैसे ही रावण की नाभि में तीर मारा पटाखों की तेज आवाज के साथ पुतला जलने लगा। महंत शिवशरण दास ने आरती उतार झांकी को रवाना किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 10 Oct 2019 11:08 PM (IST)Updated: Thu, 10 Oct 2019 11:08 PM (IST)
रावण दहन व मेले का उठाया लुत्फ
रावण दहन व मेले का उठाया लुत्फ

कुशीनगर : प्राचीन सिसवा कुट्टी स्थित रामलीला मैदान में दशहरा के अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। शाम को रावण के पुतले का दहन किया गया। प्रभु श्रीराम, सीता, लक्ष्मण समेत अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। रामलीला के कलाकारों ने श्रीराम-रावण युद्ध का रोमांचक मंचन किया। श्रीराम बने कलाकार ने जैसे ही रावण की नाभि में तीर मारा, पटाखों की तेज आवाज के साथ पुतला जलने लगा। महंत शिवशरण दास ने आरती उतार झांकी को रवाना किया। कुश्ती का शुभारंभ राकेश जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि अमरजीत सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। रेफरी हरिवंश सिंह रहे। मुन्ना सिंह, गोबर्धन गोंड़, उदयभान यादव, विनायक यादव, वकील मिर्जा बेग, रामप्रवेश सिंह, संजय सिंह, हीरालाल गोंड़, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

---

सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेला का समापन

दुदही, कुशीनगर: एसडीएम अरविद कुमार व सीओ राणा महेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में शांतिपूर्ण महौल में दशहरा मेले का समापन हुआ। महावीरी अखाड़ा नंबर एक स्टेशन रोड के पारसनाथ जायसवाल, कीर्तन बिहारी मित्तल, महावीरी अखाड़ा नंबर दो टैक्सी स्टैंड के मनोज शर्मा बाबूलाल, राधाकृष्ण अखाड़ा नंबर तीन के केशव जायसवाल, सुमित जायसवाल समेत कमेटी के लोगों ने पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं के साथ बाजार में भ्रमण किया। दुर्गा पूजा मेला के आयोजन में मनोज जायसवाल, प्रमोद गुप्ता, रामकुमार, मुकेश, पवन मित्तल, दीपक ब्याहुत आदि का सराहनीय योगदान रहा। थानाध्यक्ष नीरज शाही मयफोर्स सुरक्षा व्यवस्था में मुश्तैद रहे।

---

डोल भ्रमण के बाद प्रतिमाएं विर्सिजत

भुजौली बाजार, कुशीनगर: खड्डा थाने के कोहरगड्डी गांव में बीते वर्ष हुए बवाल को लेकर प्रशासन चौकन्ना रहा। एसआई अजय कुमार पटेल, कांस्टेबल रमाकांत सिंह, रामशरण व महिला पुलिस की देखरेख में डोल का भ्रमण करा प्रतिमाओं का विसर्जन कराया। मेला के आयोजन में मोतीलाल गुप्त, अशोक सिंह, श्रीकांत शर्मा, हरि किशुन सिंह, नगीना चौहान, हरिहर सिंह आदि का सहयोग रहा। क्षेत्र के बरवारतनपुर, एकडंगी व कुनेलीपट्टी में दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमाएं विर्सिजत की गईं।

---

विसर्जन के दौरान खूब थिरके युवा

सूरजनगर, कुशीनगर: विशुनपुरा विकास खंड के सूरजनगर बाजार, खजुरिया, पिपरा, सरपतही, दुबौली, नरचोचवा आदि गांवों में स्थापित प्रतिमाओं को विर्सिजत करने के पूर्व महेंद्र यादव, सत्यप्रकाश मिश्र, राजू पांडेय, राजन, मारकंडेय गुप्ता, छेदी, किशोर, जयराम, शंभू, गोविद, डा. हरीश सिंह, प्रमोद आदि की देखरेख में शोभायात्रा निकाली गई। ढोल, नगाड़ा की थाप पर नाचते, गाते श्रद्धालु खजुरिया गांव के पोखरा, पिपरा बाजार व पिजावा स्थान के समीप झरही नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

---

सजीव झांकी ने लोगों का मोहा मन

पडरौना, कुशीनगर: झरही नदी के रामजानकी मंदिर घाट पर दशहरा मेला में दो दिवसीय रामलीला का मंचन हुआ। समापन अवसर पर कलाकारों की ओर से प्रस्तुत सजीव झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। महंत गोपाल दास ने फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। प्रधान संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, बबलू कुशवाहा, पूर्व प्रधान रामानंद, युवा सेवा समिति अध्यक्ष होशिल कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, अशोक कुशवाहा आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.