Move to Jagran APP

पुलिस आपके साथ, आप भी करें सहयोग

कुशीनगर: गुरुवार को दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में एसपी अशोक कुमार पाण्डेय ने लोगो

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Sep 2018 12:11 AM (IST)Updated: Fri, 21 Sep 2018 12:11 AM (IST)
पुलिस आपके साथ, आप भी करें सहयोग
पुलिस आपके साथ, आप भी करें सहयोग

कुशीनगर: गुरुवार को दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में एसपी अशोक कुमार पाण्डेय ने लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए पुलिस की भूमिका को बखूबी बताया और कहा शांति व्यवस्था में आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है। पुलिस अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन कर रही है। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के सवाल पर कहा कि इसमें तनिक भी कोताही नहीं की जा रही है। पुलि पूरी तरह से मुस्तैद है। दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में सबसे पहले कसया थाना क्षेत्र स्थित हेतिमपुर के संतोष शर्मा ने किया। शिकायती लहजे में कहा कि भूमि से संबंधित समस्याओं के निस्तारण में पुलिस की मदद नहीं मिल रही है। जवाब में एसपी ने कहा कि राजस्व से जुड़े समस्याओं के समाधान में पुलिस अकेले कुछ नहीं कर सकती। इसके लिए संपूर्ण समाधान दिवस और थाना समाधान दिवस में फरियाद करने पर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम निस्तारण करती है। इसी तरह पटहेरवा थाना क्षेत्र स्थित सुमही बुजुर्ग के प्रमोद राय ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि 18 जून 2018 को अपराध संख्या 208-18 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, पर अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस कप्तान ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच करा कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। रामकोला थाना क्षेत्र स्थित महुअवां के राजेश ने शिकायत की कि मामला कोर्ट में लंबित होने के बावजूद पुलिस दोनों पक्षों को मिलजुल कर समाधान करने की बात कह रही है। जवाब में पुलिस कप्तान ने कहा कि कोर्ट में लंबित होने के बावजूद यदि दोनों पक्ष सहमत हो तो समझौता किया जा सकता है। कसया स्थित कांशीराम आवास से बिना नाम बताए किसी ने शिकायत की कि पहले यहां एक पुलिस चौकी थी, जिसे अब हटा दी गई है, ऐसा क्यों। जवाब में एसपी ने कहा कि केवल शासन द्वारा स्वीकृत चौकियां ही स्थाई रखी जाती हैं। जरूरत पड़ने पर अस्थाई चौकियां बनाई जाती हैं, जिसे बाद में हटा दिया जाता है। कसया से आरके द्विवेदी ने सवाल किया कि जब हमें आइजीआरएस में जाने का हक है तो शिकायतकर्ता को आख्या दिए बिना रिपोर्ट क्यों लगा दिया जाता है। इस पर एसपी ने कहा कि संज्ञान में लाने पर अवश्य उसका पालन कराया जाएगा। सेवरही बाजार स्थित मछली हट्टा पुरानी बाजार से पंकज ने कहा कि यहां आए दिन झगड़ा होते रहते हैं, इसका संज्ञान लिया जाए तो एसपी ने कहा कि इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे। तुर्कपट्टी थाना स्थित जोकवा बाजार से प्रमोद पांडेय ने शिकायत की कि भूमि संबंधित एक मामले में चौकी इंजार्ज द्वारा न्याय नहीं किया जा रहा है। जवाब में कप्तान ने कहा कि भूमि से जुड़े मामलों में राजस्व अधिकारियों की गैर मौजूदगी में पुलिस कोई फैसला नहीं ले सकती। इसके लिए आपको संपूर्ण समाधान दिवस या थाना समाधान दिवस में शिकायत करना होगा। तमकुही से अधिवक्ता मार्कंडेय वर्मा ने शिकायत की कि आपका फोन नहीं उठता है, इस पर पुलिस कप्तान ने कहा कि ऐसा नहीं है, कोई न कोई अवश्य फोन उठाता है। अधिवक्ता ने यह भी शिकायत की कि तमकुही कचहरी परिसर से पंखा चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं तो जवाब दिए कि जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। पटहेरवा थाना क्षेत्र के विजय कुमार ¨सह ने पुलिस की कार्य प्रणाली में सुधार करने की बात कही। कसया थाना क्षेत्र के शैलेश गिरी ने अपराध संख्या 1069-17 का जिक्र करते हुए कहा कि अभी आख्या नहीं मिला। जवाब में एसपी ने कहा कि थाना से एफआर की प्रति मिल जाएगी। कसया थाना क्षेत्र स्थित सुमही के रमेश ने शिकायत की कि हत्या के आरोपित की जमानत हो गई है, अब वह अनावश्यक दबाव बना रहा है तो उन्हें लिखित शिकायत करने का सुझाव दिया गया। गीता इंटरनेशल स्कूल रवींद्रनगर के प्रबंधक ओपी गुप्ता ने जागरण कार्यालय में मौजूद एसपी को एक शिकायती पत्र दिया तो एसपी ने उन्हें आश्वस्त किया कि आपके साथ न्याय किया जाएगा।

loksabha election banner

-------

इनसेट

जनता की समस्या सुनने का एक अच्छा माध्यम है प्रश्न पहर: एसपी

पडरौना: पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि प्रश्न पहर जनता की समस्या सुनने का एक अच्छा माध्यम है। इसमें घर बैठे पीड़ित को फरियाद करने का एक अच्छा अवसर मिलता है। उन्होंने जागरण के इस कार्यक्रम की सराहना की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.