Move to Jagran APP

जिले के 27 भू माफिया पर मुकदमा

कुशीनगर: जिले के भू-माफिया को लेकर प्रशासन ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया। जिलाधिका

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Dec 2017 11:23 PM (IST)Updated: Thu, 14 Dec 2017 11:23 PM (IST)
जिले के 27 भू माफिया पर मुकदमा
जिले के 27 भू माफिया पर मुकदमा

कुशीनगर: जिले के भू-माफिया को लेकर प्रशासन ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया। जिलाधिकारी की बैठक में मिले निर्देश के बाद गुरुवार को पुलिस ने जिले के 27 भू-माफिया पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस के पास ऐसे एक हजार से ऊपर मामले आए हैं और ऐसा माना जा रहा है कि सभी क विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी। कसया कार्यालय के अनुसार डीएम के निर्देश पर कसया तहसील प्रशासन ने 33 गांवों के 262 भू-माफिया के रूप में चिह्नित करते हुए उनके विरूद्ध सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी और 21 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। पुलिस इनके विरूद्ध गुंडा एक्ट व गंगस्टर की भी कार्रवाई करने में जुटी है। तहसील क्षेत्र के कसया थाना में 115, तुर्कपट्टी में 6, पटहेरवा में 113 और रामकोला थाने में 35, सिधावे, अहिरौली राजा और परसौनी में 16-16, महुई बुजुर्ग और रामनगर में 15-15, भैसहा व मैनपुर में 12-12, करमैनी प्रेमवलिया में 10, खेदनी और कुरहवां में 9-9, परसहवां में 2, सुमहीं बुजुर्ग में 1, बेलवा पलकधारी में 5, धूरिया में 13, बसडीला में 6 रहसू जनोबी पट्टी में 3, पुरैनी में 5, महुंअवा बुजुर्ग में 2, चरगहां में 5, सिरसिया खोहियां में 9, पचरूखिया में 5, कोईलसवा बुजुर्ग में 9, बड़हरा लक्ष्मीपुर में 1, सपहां में 4, परवरपार में 8, भलुही मदारी पट्टी में 1, नरकटिया में 2, कुड़वा उर्फ दिलीप नगर में 2, भरौली में 11 शिकायतें आई हैं। दुदही संवाददाता के अनुसार विकास खंड के दो ग्राम पंचायतों के मातृ शीशु कल्याण केंद्र की भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले में सीएचसी प्रभारी दुहही की तहरीर पर दो थाना क्षेत्रों मे छह लोगों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। तुर्कपटटी थाना क्षेत्र के ग्राम दोघरा में स्वास्थ्य उप केंद्र पर महादेव पूरन सुखारी ने अवैध कब्जा किया। एएनम मीरा यादव ने अवैध कब्जा हटाने के लिए कई बार कहा, नहीं हटाया। इसी प्रकार सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम रकबा दुलमा पट्टी के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर वर्षों से रोजा मियां, अली मुहम्मद, हफीज मियां समेत चार ने अवैध कब्जा कर रखा है। एएनम ने कई बार लिखित रूप से वहां से झोपड़ी हटाने के लिए कहा, कब्जा नहीं हटा। दोनों मामलों पुलिस ने सीएच सी प्रभारी दुदही डा. एके पांडेय की तहरीर पर कारवाई की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.