Move to Jagran APP

मोतीपुर में सड़क पर कीचड़, आवागमन मुश्किल

कुशीनगर के मोतीपुर में नाली ध्वस्त होने से सड़क पर फैलता है गंदा पानी बाइक व साइकिल सवार गिरकर हो जाते हैं घायल।

By JagranEdited By: Published: Sun, 07 Mar 2021 01:21 AM (IST)Updated: Sun, 07 Mar 2021 01:21 AM (IST)
मोतीपुर में सड़क पर कीचड़, आवागमन मुश्किल
मोतीपुर में सड़क पर कीचड़, आवागमन मुश्किल

कुशीनगर: विशुनपुरा विकास खंड के मोतीपुर गांव की सड़क पर जलभराव की वजह से कीचड़ हो गया है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। सड़क के किनारे बनी नाली के ध्वस्त होने से सड़क पर गंदा पानी फैलता है। फिसलकर गिरने से बाइक व साइकिल सवार घायल हो जाते हैं।

prime article banner

इस सड़क से मोतीपुर, सूरजनगर, मिठहां, पिपरा, फकीरा, रोआरी, खजुरिया, पुरंदर छपरा, सेमरा, बेलवा समेत क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन होता है। पड़ोसी गांव बाबूराम बेलवा के सेमरा टोला में नाली क्षतिग्रस्त होने से पानी सड़क पर बहता रहता है। स्थानीय निवासी अजय, मीरा, रुदल, सुफिया, वीजेंद्र आदि का कहना है कि अब तक कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। गांव का सफाईकर्मी हमेशा गायब रहता है। डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी का कहना है कि नाली की मरम्मत कराई जाएगी, लापरवाह सफाईकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

सफाई व्यवस्था ध्वस्त, जिम्मेदार बेपरवाह

स्वच्छ भारत मिशन का असर कप्तानगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं दिख रहा है। चौराहे व सड़कों के किनारे फैली गंदगी देखकर व्यवस्था की हकीकत जानी जा सकती है। लोग संक्रामक बीमारियों के फैलने के डर से सहमे रहते हैं। रमेश सिंह, परवीन यादव, सत्यम कुमार, दिवाकर चौबे, रामनरेश आदि कहते हैं कि सफाईकर्मी कभी गांवों में दिखते ही नहीं है। सड़कों के किनारे व नालियों में गंदगी भरी पड़ी है। नालियों के ओवरफ्लो होने से पानी सड़क पर फैलता रहता है। लोग नाक व मुंह को ढक कर आते-जाते हैं। बीडीओ विनय द्विवेदी ने कहा कि सफाई को लेकर कर्मचारियों को कड़ी हिदायत दी गई है। लापरवाह सफाईकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिया के पास होल, दुर्घटना की आशंका

कसया तहसील क्षेत्र के बकनहां गांव से रामबर चरगहां जाने वाली सड़क पर पुलिया के पास होल होने से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

स्थानीय निवासी राजेंद्र प्रसाद, सुरेश कुमार, दिनेश यादव, नरेश यादव, नंदलाल, कैलाश, मनोज आदि ने बताया कि जिला पंचायत की ओर से वित्तीय वर्ष 2015-16 में इस पुलिया का निर्माण कराया गया था। निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक न होने के कारण पुलिया की रेलिग टूट गई है पास में बड़ा सा होल बन गया है। इस सड़क से रामबर चरगहां, अहिरौली राजा, बकनहां, तमासपुर, अहिरौली राय, गुनई छपरा समेत दर्जनों गांवों के लोगों का आना-जाना होता है। रात के अंधेरे में होल में फंसकर बाइक व साइकिल सवार घायल हो जाते हैं। बीडीओ जोखन प्रसाद ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। शीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.