Move to Jagran APP

कुशीनगर में पर्यटकों के लिए प्रारंभ होगी मोनेस्ट्री वाक योजना, एक साथ सभी मंदिरों का कराया जाएगा दर्शन

कुशीनगर में पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रशासन निरंतर परस्पर रहती है। इसी क्रम में अब यहां पर्यटकों के लिए मोनेस्ट्री वाक योजना लागू करने की तैयारी है। इस योजना के तहत पर्यटकों को चाइना- विएतनाम मंदिर से रामाभार स्तूप तक एक साथ सभी मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा।

By Ajay K ShuklaEdited By: Pragati ChandPublished: Thu, 22 Sep 2022 01:12 PM (IST)Updated: Thu, 22 Sep 2022 01:12 PM (IST)
कुशीनगर में पर्यटकों के लिए प्रारंभ होगी मोनेस्ट्री वाक योजना, एक साथ सभी मंदिरों का कराया जाएगा दर्शन
कुशीनगर में पर्यटकों के लिए प्रारंभ होगी मोनेस्ट्री वाक योजना। (फाइल)

कुशीनगर, जागरण संवाददाता। कुशीनगर टेंपल एरिया मैनेजमेंट कमेटी की बैठक म्यांमार बुद्ध मंदिर कुशीनगर में हुई। अध्यक्षता कर रहीं एसडीएम कल्पना जायसवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्र बुद्धस्थली ने काफी पर्यटन विकास किया है। अभी इसका और विकास किया जाना बाकी है। उन्होंने यहां पर्यटकों के लिए नई योजना मोनास्ट्री वाक लागू करने की बात कही। इसके तहत पर्यटकों को चाइना- विएतनाम मंदिर से रामाभार स्तूप तक एक साथ सभी मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा।

loksabha election banner

एसडीएम ने कहा कि सभी सदस्यों द्वारा विकास के लिए विभिन्न समस्याओं के समाधान की बात उठाई गई है। उनकाे संबंधित विभागों द्वारा पहल कर समाधान कराया जाएगा। बताया कि विश्व पर्यटन दिवस पर 27 सितंबर से ई-कार्ट का नियमित संचलन प्रारंभ हो जाएगा। बुद्धाघाट व रामाभार स्तूप पर बुद्ध वंदना प्रारंभ की जाएगी।

सोविनियर शाप व टूरिस्ट इंफार्मेशन सेंटर का भी उद्घाटन 27 को ही होगा। उन्होंने सदस्यों से गाड़ियों की पार्किंग निर्धारित स्थल पर कराने व वेंडर्स को व्यवस्थित रहने के लिए निर्देश देने को कहा। कहा कि शीघ्र ही वेंडर्स को एक स्थान पर बसाया जाएगा।

इओ प्रेमशंकर गुप्त ने भविष्य की विकास योजनाओं को विस्तार से बताया। एबी ज्ञानेश्वर, भिक्षुणी धम्मनैना, वीरेंद्र नाथ त्रिपाठी, टीके राय, अंबिकेश त्रिपाठी, डा. अभय राय, लामा कोंचोक टेंकयोंग,आदि ने भी संबोधित किया। संचालन ब्रजेश मणि त्रिपाठी ने किया। भाजपा नेता अनिल प्रताप राव, नीलेश रंजन राव, किरन सिंह, डा. भिक्षु नंद रतन, भंते अशोक, आशीष द्विवेदी, गोपाल तिवारी, रामअधार यादव, केशव सिंह, जितेंद्र राय, ओमप्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।

ग्राम प्रहरियों को कराया जिम्मेदारी का अहसास

सेवरही थाना परिसर में ग्राम प्रहरियों की बैठक हुई, जिसमें आगामी त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाने रखने की अपील की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने कहा कि ग्राम सुरक्षा की सबसे बड़ी जिम्मेदारी गांव स्तर पर ग्राम प्रहरियों की है, इसलिए सभी प्रहरी अगले द़ुर्गापूजा के त्योहार पर पुलिस के साथ मिलकर शांति व्यवस्था में मदद करें। सूचना का माध्यम होने के कारण किसी भी अराजकतत्वों का हस्तक्षेप अथवा घटना की सूचना हल्का इंचार्ज को अवश्य दें। इस दौरान एसआई सभाजीत सिंह, जीत बहादुर यादव, संदीप यादव, रामानंद सिंह, अजय पाल, सचिन दिवाकर, दिनेश यादव, कांस्टेबल इसरार अहमद, रमेश यादव सहित सभी क्षेत्र के प्रहरी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.