Move to Jagran APP

गेस्ट हाउस निर्माण के लिए भूमि चिह्नित

बरसात के दिनों में बाढ़ प्रभावित लोगों को गेस्ट हाउस बनने से मदद मिलेगी। पनियहवा इलाके को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की तैयारी है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 08 Dec 2020 11:51 PM (IST)Updated: Tue, 08 Dec 2020 11:51 PM (IST)
गेस्ट हाउस निर्माण के लिए भूमि चिह्नित
गेस्ट हाउस निर्माण के लिए भूमि चिह्नित

कुशीनगर: नवसृजित नगर पंचायत छितौनी बाजार में गेस्ट हाउस निर्माण के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है। मंगलवार को एसडीएम अरविद कुमार ने भूमि का सीमांकन कराकर गेस्ट हाउस के लिए चिह्नित किया।

loksabha election banner

उपजिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के अधिकतर गांव बाढ़ प्रभावित हैं। बरसात के दिनों में बाढ़ प्रभावित लोगों को गेस्ट हाउस बनने से मदद मिलेगी। पनियहवा इलाके को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की तैयारी है। बाहर के लोगों का भी इस क्षेत्र में आवागमन होता रहता है। गेस्ट हाउस निर्माण के बाद पर्यटकों को रात में ठहरने में दिक्कत नहीं होगी। उपनगर की सुरक्षा के लिए पुलिस बूथ बनाने के लिए एसडीएम ने सीओ शिवस्वरूप से भूमि का चयन करने के लिए वार्ता की।

तहसीलदार डा. संजीव राय, एसएचओ विभा पांडेय, लेखपाल अभिमन्यु मिश्रा, धीरज शुक्ला, प्रधान ओमप्रकाश निषाद आदि मौजूद रहे। सेवरही को नगर पालिका बनाने की कवायद

सेवरही नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने मंगलवार को अपने आवास पर आयोजित बैठक में कस्बा का सीमा विस्तार कर नगरपालिका बनाने के लिए लेखपालों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने अहिरौली हनुमान सिंह संपूर्ण, अहिरौली तलवंत शाही, तिवारीपट्टी (घाट टोला), रकबा दुलमापट्टी (भगवानपुर), टिकुलिया संपूर्ण, राजपुर बगहा आंशिक, सुमही मोहन सिंह आंशिक, पटखौली, हरखौली, रामपुर बरहन आंशिक, सरगटिया करनपट्टी (नहर से पूरब), सुमही संतपट्टी संपूर्ण आदि गांवों को नगर क्षेत्र में शामिल करने के लिए लेखपाल जयंत कुमार व अश्विनी राय से चर्चा की। योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें अधिकारी

उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव अरविद चौहान ने कहा है कि कामगारों से जुड़ी योजनाओं का अधिकारी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, ताकि लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाई जा सके। वह मंगलवार की देर शाम विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हितलाभ योजनाओं, श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण, उपकर (सेस) ,अधिष्ठान पंजीयन, पोर्टल पर फीडिग की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप लक्ष्य पूरा करें। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.