Move to Jagran APP

कुश्ती का दांवपेंच देख दर्शक रोमांचित

पडरौना विकास खंड के गांव होरलापुर बाजार में कुश्ती व मेले का आयोजन किया गया। जिसमें देवरिया, कुशीनगर, धवहिया, बरवा, बगहां बिहार से आए पहलवानों ने अपना दांव पेंच दिखाया। कई जोड़ कुश्ती रोमांचकारी रही, दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Nov 2018 11:15 PM (IST)Updated: Tue, 13 Nov 2018 11:15 PM (IST)
कुश्ती का दांवपेंच देख दर्शक रोमांचित
कुश्ती का दांवपेंच देख दर्शक रोमांचित

कुशीनगर : पडरौना विकास खंड के गांव होरलापुर बाजार में कुश्ती व मेले का आयोजन किया गया। जिसमें देवरिया, कुशीनगर, धवहिया, बरवा, बगहां बिहार से आए पहलवानों ने अपना दांव पेंच दिखाया। कई जोड़ कुश्ती रोमांचकारी रही, दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि अवधेश प्रताप ¨सह ने फीता काटने के बाद पहलवानों से हाथ मिलवा कुश्ती का शुभारंभ कराया। विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, अधिवक्ता रामधारी तिवारी, पप्पू मिश्र, डा. सुमन्त पांडेय, राजकुमार प्रजापति, प्रधान आलोक मिश्र, सतीश मिश्र आदि ने भी पहलवानों से हाथ मिलवाया। संजय गोशाला ने सोनू बिहार को, मनीष बरवा ने दीपक बिहार को, अश्विनी बरवा ने सुनील सपहां को, राजकुमार देवरिया ने मंतोष बरवा को, दवन कठकुइयां ने कदम सिकटा को, पप्पू बरवा ने वीरेंद्र प्रेमनगर को, सत्येंद्र पडरौना ने सुनील महुआ टोला को आसमान दिखाया।

loksabha election banner

----

भंडारा का आयोजन

पटहेरवा, कुशीनगर : विकास खंड तमकुही के बलुआ समशेर शाही गांव स्थित श्रीविश्वभर दास मठ परिसर में भंडारा का आयोजन महंत सुनील दास की देखरेख में किया गया। जिसमें साधु-संत व क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। संत रामबालक दास त्यागी, शत्रुघ्न दास व पृथ्वीदास ने अन्नकूट की महत्ता व आयोजन पर विस्तृत चर्चा की। नीरज राय, भाजपा नेता अजय राय, बलिराम यादव, विनोद ¨सह एडवोकेट, आलोक, रविन्द्र गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, डा. श्रवण गोंड, चंद्रशेखर कुशवाहा, पूर्व प्रधान सतेंद्र तिवारी, विनय तिवारी आदि शामिल रहे।

--

आकर्षण का केंद्र रही महिला पहलवानों की कुश्ती

जोकवा बाजार, कुशीनगर: जोकवा महोत्सव 2018 के पहले दिन कुश्ती का आयोजन किया गया। महिला पहलवान में आजमगढ़ की प्रिया चौहान, खुशबू यादव ने क्रमश: गोरखपुर की रागिनी यादव व बनारस की सेजल मौर्या को पटखनी दी। गोरखपुर की ज्योति यादव ने आजमगढ़ की विभा मौर्या को आसमान दिखाया। बनारस की सोनम व गोरखपुर की रागिनी यादव के बीच कुश्ती बराबरी पर रहा। पुरुष वर्ग में पडरौना के लाल बच्चन ने बगहवां के छोटेलाल, बनारस के बृजेश ने प्रेमनगर के सत्येंद्र को आसमान दिखाया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विनय प्रकाश गोंड ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर कुश्ती का शुभारंभ किया। पूर्व विधायक विश्वनाथ ¨सह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा दंगल कराने के लिए आयोजन समिति धन्यवाद की पात्र है। हियुवा के जिला संयोजक चंद्रप्रकाश यादव, प्रमुख प्रतिनिधि हसमुद्दीन, शिवनाथ यादव, जिला पंचायत सदस्य विजय यादव आदि उपस्थित रहे।

---

गोलू ने निप्पू को दिखाया आसमान

हाटा, कुशीनगर: क्षेत्र के महुअवां खुर्द में विराट दंगल का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम ¨सह ने किया। आयोजन के दौरान गोलू ने निप्पू को आसमान दिखाया। विकास स्पो‌र्ट्स कालेज गोरखपुर और अरुण बैरिया के बीच कुश्ती में विकास ने अरुण को पटखनी दी। इलाहबाद के पहलवान रघुनाथ ने प्रतिद्वंद्वी मुनीब चंद्र को आसमान दिखाया। संचालन मंगरू उपाध्याय व अध्यक्षता सपा के पूर्व प्रदेश सचिव आरके मिश्र ने किया। निर्णायक की भूमिका राष्ट्रीय पहलवान ओमप्रकाश राय व रामाज्ञा निषाद ने बखूबी निभाया। आयोजक कृष्ण मुरारी पांडेय, रामनरेश गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

---

बनारस की आंचल ने गोरखपुर की अमृता को किया चित

टेकुआटार, कुशीनगर : टेकुआटार बाजार के फुरसतपुर चौराहा पर लक्ष्मी पूजा सेवा समिति द्वारा मेला व कुश्ती का आयोजन किया गया। महिला पहलवान आंचल बनारस ने अमृता गोरखपुर को आसमान दिखाया। पुरुष पहलवानों में मुमताज देवरिया सतीश मेरठ, सुरेंद्र रामबर ने रंजीत हरियाणा, सुमंत बभनौली ने गो¨वद मेरठ, राजबहादुर गोरखपुर ने शमसेर इलाहाबाद, तूफानी कुशीनगर ने विनोद हरियाणा को पटकनी दिया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य शमसाद उर्फ सोनू ने पहलवानों से हाथ मिलवा कर कुश्ती का शुभारंभ कराया। आयोजन समिति के अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने आभार व्यक्त किया। रेफरी सुभाष चौहान और विनय यादव रहे। संचालन मजीबुल्लाह राही ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.