Move to Jagran APP

Kushinagar News: अलग- अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत तीन की मौत, तीन लोग घायल

Kushinagar Accident News कुशीनगर जिले के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को हुए सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई। वहीं तील लोग घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है। उधर मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है।

By Pragati ChandEdited By: Published: Tue, 13 Sep 2022 07:41 PM (IST)Updated: Tue, 13 Sep 2022 07:41 PM (IST)
Kushinagar News: अलग- अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत तीन की मौत, तीन लोग घायल
अलग- अलग सड़क हादसों में तीन की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कुशीनगर, जागरण टीम। कुशीनगर जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में दो महिला समेत तीन की मौत हो गई, तीन घायल हो गए। घायलों की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई पूरी की।

loksabha election banner

विशुनपुरा के बैकुंठपुर के 65 वर्षीय विक्रम प्रसाद सोमवार देर शाम खेत से काम कर घर वापस आते समय रास्ते में गिर कर अचेत हो गए। दुदही संवाददाता के अनुसार दुदही सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर 20 वर्षीय पौत्र रोशन बाइक से 30 वर्षीय चाची प्रभावती को सीएचसी लेकर जा रहा था। दुदही टैक्सी स्टैंड के पास विपरीत दिशा से आ रहा अज्ञात बाइक सवार ठोकर मार कर भाग निकला। दोनों बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें सीएचसी दुदही में भर्ती कराया गया, जहां नाजुक स्थिति देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पटहेरवा संवाददाता के अनुसार सिंदुरिया बुजुर्ग की शमीमा खातून कसया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने सोमवार शाम देवर अनवारुल अंसारी के साथ बाइक से गई हुई थीं। देर रात घर वापस लौटते समय पटहेरवा के मतलुक छापर गांव के समीप एनएच पर अचानक वह बाइक से वह गिर पड़ीं। आनन-फानन देवर उपचार के लिए अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

इलाके के ही पटहेरवा के भरपटिया निवासी 45 वर्षीय जयगोविंद कुशवाहा व 40 वर्षीय हरिलाल सब्जी बेचकर साइकिल से सोमवार की रात 11 बजे के आसपास घर लौट रहे थे।लबनिया चौराहे के समीप पीछे से आए अज्ञात वाहन से ठोकर लग गई। जयगोविंद गिर पड़े, सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। चपेट में आए हरिलाल घायल हो गया। एसएचओ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा।

जोकवा बाजार संवाददाता के अनुसार तुर्कपट्टी के पिपरा रज्जब के पास फोरलेन पर मंगलवार को कार की ठोकर से साइकिल सवार वृद्ध की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृत वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी थी। दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 60 वर्षीय वृद्ध साइकिल से जोकवा बाजार की तरफ से फाजिलनगर की ओर जा रहे थे। दोपहर लगभग दो बजे वे पिपरा रज्जब के पास पहुंचे कि पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। मौके पर ही मृत्यु हो गई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि कार थाने लाई गई है। मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.