Move to Jagran APP

क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर महकमा उदासीन

हाटा तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के संपर्क मार्गों की हालत खस्ताहाल हो गई है। क्षतिग्रस्त सड़कों की बिखरी गिट्टियों की वजह से राह चलना दुश्वार है। विकास खंड मोतीचक का सिकटिया-लंगड़ी मार्ग करीब साढ़े तीन किलोमीटर जर्जर हालत में है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 24 Dec 2019 11:33 PM (IST)Updated: Tue, 24 Dec 2019 11:33 PM (IST)
क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर महकमा उदासीन
क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर महकमा उदासीन

कुशीनगर : हाटा तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के संपर्क मार्गों की हालत खस्ताहाल हो गई है। क्षतिग्रस्त सड़कों की बिखरी गिट्टियों की वजह से राह चलना दुश्वार है। विकास खंड मोतीचक का सिकटिया-लंगड़ी मार्ग करीब साढ़े तीन किलोमीटर जर्जर हालत में है। गिट्टियां उखड़ने की वजह से राहगीर गिरकर घायल हो जाते हैं। क्षेत्र के रामरचन सिंह, रमाकांत चौधरी, विजय कुमार, रामउग्रह यादव, ओंकार प्रजापति, पवन केशरवानी, आशुतोष कुमार मिश्र, अशोक सिंह, जयप्रकाश सिंह, श्रीपति कुशवाहा आदि ने सिकटिया से लंगड़ी तक सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

loksabha election banner

---

आवागमन में हो रही परेशानी

मोतीचक, कुशीनगर: अथरहां-दुबौली पिच सड़क गड़ेरीपट्टी चौराहे से बनटोलवा, गजहड़यिा आदि गांवों में जगह-जगह टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है। अशोक सिंह, बजरंगबली, सुदामा, उमंग चौधरी आदि ने कहा कि सड़क में बने गड्ढों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। चार पहिया कौन कहे, बाइक व साइकिल चलाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने शीघ्र सड़क की मरम्मत कराने की मांग की।

---

अतिक्रमण से सड़क हुई संकरी

सुकरौली बाजार, कुशीनगर: विकास खंड के बढ़या बुजुर्ग गांव के बरैठा टोला पर सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण किए जाने से लोगों को दिक्कत हो रही है। गांव के धीरेंद्र प्रताप सिंह, उमाशंकर पांडेय, सुरेंद्र, मुरारी, नंदू, मुन्ना, बैजनाथ आदि का आरोप है कि गांव से होकर चिरकुटही जाने वाली सड़क पर जगह-जगह अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे शादी के अवसर पर चार पहिया वाहन को दरवाजे तक पहुंचने में दिक्कत होती है। स्कूली वाहन भी गांव तक नहीं पहुंच पाते हैं। उन्होंने प्रशासन से अतिक्रमण हटवाने की मांग की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.