Move to Jagran APP

कुशीनगर में मकर संक्रांति पर लोगों ने खाई खिचड़ी, किया दान

कुशीनगर में सुबह से पतंगबाजी में व्यस्त रहे बचे व युवा आचार्यो से श्रद्धालुओं ने कराया संकल्प।

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Jan 2021 11:52 PM (IST)Updated: Thu, 14 Jan 2021 11:52 PM (IST)
कुशीनगर में मकर संक्रांति पर लोगों ने खाई खिचड़ी, किया दान
कुशीनगर में मकर संक्रांति पर लोगों ने खाई खिचड़ी, किया दान

कुशीनगर: मकर संक्रांति को लेकर गुरुवार की सुबह स्नान-दान पुण्य के साथ श्रद्धालुओं ने जहां आचार्यों से संकल्प कराया। खिचड़ी खाई, वहीं बच्चों और युवाओं ने पतंगबाजी की। जगह-जगह सहभोज का आयोजन किया गया।

prime article banner

नगर के आवास विकास कालोनी, तिलक नगर कालोनी, ओंकार वाटिका कालोनी, साहबगंज, धर्मशाला रोड, लाजपत नगर, तुलसी नगर समेत हर मोहल्ले में पतंगबाजी को लेकर बच्चों और युवाओं का उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा था। मकरसंक्रांति पर पतंगों की बिक्री परवान पर रही। खड्डा के बरवारतपुर में विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने मुसहरों के साथ बैठकर खिचड़ी खाई।

कसया के रामजानकी मंदिर मठ पर मकर संक्रांति का उत्सव परंपरागत श्रद्धा एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। भव्य भंडारा में खिचड़ी पकी। भगवान को भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं को परोसा गया। महंथ त्रिभुवन शरण दास ने लोगों को खिचड़ी पर्व के महत्व के बारे में बताया। पुजारी देवशरण दास, डा. अनिल सिन्हा,सभासद महेश जायसवाल, भाजपा नेता ओम प्रकाश जायसवाल, केदारनाथ गुप्त, सुरेश तिवारी, सुरेश गुप्त, आरडी पटेल, सुमित त्रिपाठी, हियुवा नेता ओमप्रकाश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

तुर्कपट्टी स्थित सूर्य मंदिर परिसर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। मंदिर पर सहभोज आयोजित हुआ,जहां लोगों ने प्रसाद के रूप में खिचड़ी खाई। गुप्तकालीन मंदिर में मूर्ति स्थापना के बाद से ही यह परंपरा चली आ रही है। वीरेंद्र शाही, अमित राय, प्रवीण शाही, हेमंत पांडेय, मुन्ना शाही, नवीन शाही, रामप्रवेश यादव, शैलेंद्र शाही, संतोष गौड़, अवध किशोर केसरी, संतोष मद्धेशिया आदि की सहभागिता रही।

पुरस्कृत किए गए विजेता प्रतिभागी

कप्तानगंज में राष्ट्रीय बाल विज्ञान एवं बौद्धिक विकास प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को महावीर महाविद्यालय में समारोह का आयोजन कर पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बालेश्वर यादव ने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा उभारने के लिए विद्यालय के साथ अभिभावकों को भी आगे आना चाहिए। विशिष्ट अतिथि विधायक रामानंद बौद्ध ने कहा कि हमें अपने पाल्यों की शिक्षा के साथ उनके बौद्धिक विकास पर भी ध्यान देना चाहिए। जिला समन्वयक शकुंतला त्रिपाठी, पूर्व विधायक दीपलाल भारती, जेपी इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद, अजय खेतान आदि ने भी संबोधित किया। जीनत अली, कृष्णा पटेल, प्रियंका साहनी, सुमित कुमार, कुमकुम पासवान, तमन्ना खातून, विशाल यादव, अर्चना समेत 37 छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न दिया गया। प्राचार्य रामानंद यादव ने आभार प्रकट किया। विभा मिश्र, ममता पांडेय, कृष्णा यादव, मजहरुल हक, रेहाना, करुणेश मल्ल, सुधा यादव, पुष्पा साहनी आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.