Move to Jagran APP

खाद्य सामग्रियों के रेट निर्धारित, अधिक वसूली पर होगी कार्रवाई

पान गुटखा पान मसाला बेचना पूर्णतया प्रतिबंधित है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Apr 2020 10:35 PM (IST)Updated: Tue, 07 Apr 2020 10:35 PM (IST)
खाद्य सामग्रियों के रेट निर्धारित, अधिक वसूली पर होगी कार्रवाई
खाद्य सामग्रियों के रेट निर्धारित, अधिक वसूली पर होगी कार्रवाई

कुशीनगर : जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने लॉकडाउन के दौरान बिक्री किए जाने वाले खाद्य सामग्रियों का मूल्य निर्धारित की है। साथ ही यह भी कहा कि निर्धारित मूल्य से अधिक लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पान, गुटखा, पान मसाला बेचना पूर्णतया प्रतिबंधित है। इसे बेचते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

loksabha election banner

--

कंट्रोल रूम स्थापित, यहां करें शिकायत

आपदा राहत कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गयी है। टेलीफोन नंबर 05564- 240590 पर खाद्यान्न संबंधी शिकायतें दर्ज करायी जा सकती हैं। सामग्री- थोक दाम- फुटकर दाम

अरहल दाल एक किलो- 100- 105

उड़द दाल एक किला- 82- 90

मसूर दाल एक किलो- 60- 65

चना दाल एक किलो- 60-65

मूंग दाल एक किलो- 100- 110

मटर दाल एक किलो- 55- 60

आटा एक एक किलो- 27- 30

बेसन एक किलो- 70- 80

गेहूं एक किलो- 21- 22

चावल कामन एक किलो- 28- 30

चावल बासमती एक किलो- 52- 55

तिन्नी चावल एक किलो- 150- 170

सरसो तेल ब्रांडेड एक किलो- 107- 110

रिफाइंड एक किलो- 95- 100

सरसो तेल कामन एक किलो- 85- 90

हल्दी पीसा 100 ग्राम- 15- 20

सब्जी मसाला 100 ग्राम- 40- 50

गरम मसाला 100 ग्राम- 45- 50

अजवाइन 100 ग्राम- 16- 18

मंगरइल 100 ग्राम- 18- 20

सौंफ 100 ग्राम- 14- 16

सोयाबीन ब्रांडेड 250 ग्राम- 40-45

चना एक किलो- 55-60

देसी घी ब्रांडेड एक किलो- 520- 540

गुड़ एक किलो- 32- 36

चीनी एक किलो- 42-45

सूजी एक किलो- 28- 30

मैदा एक किलो- 26- 28

रामदाना एक किलो- 80-90

धनिया पीसा 100 ग्राम- 15- 20

जीरा पीसा 100 ग्राम- 35- 40

डालडा एक किलो- 90- 95

काली मिर्च पीसा 100 ग्राम- 60- 65

लाल मिर्च पीसा 100 ग्राम- 20- 25

हरा मटर एक किलो- 20- 25

मूंगफली दाना एक किलो- 100- 105

तालमखाना एक किलो- 400 से 430


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.