साइफन में रिसाव होने से फसलें डूबीं

दुदही विकास खंड के गांव कोरया निवासी ज्ञानी प्रजापति की दो भैंसों की मौत अचानक हो जाने से पशुपालक चितित हैं। पीड़ित ने बताया कि बुधवार की शाम भैंसों को घर में बांध दिए। रात में रोटी खिलाने गए तो भैंसें नहीं खाईं। गुरुवार की भोर में लगभग चार बजे दोनों भैंसों ने सर पटक-पटक कर दम तोड़ दिया।