Move to Jagran APP

जन-जन मांग रहा हमले का बदला

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को लेकर रविवार को भी लोगों चेहरे पर गुस्सा दिखा, तो सरकार से बदला लेने की मांग उठी। नगरीय समेत ग्रामीण इलाकों में सड़क पर उतरे लोगों ने आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला फूंका, तो मौन जुलूस निकाल विरोध जताया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Feb 2019 11:26 PM (IST)Updated: Sun, 17 Feb 2019 11:26 PM (IST)
जन-जन मांग रहा हमले का बदला
जन-जन मांग रहा हमले का बदला

कुशीनगर: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को लेकर रविवार को भी लोगों चेहरे पर गुस्सा दिखा, तो सरकार से बदला लेने की मांग उठी। नगरीय समेत ग्रामीण इलाकों में सड़क पर उतरे लोगों ने आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला फूंका, तो मौन जुलूस निकाल विरोध जताया। आमजन जवानों की मौत को लेकर सख्त कार्रवाई चाहते हैं।

loksabha election banner

---

कायरता का प्रतीक है आतंकी हमला

-मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में अग्रसेन चौक पर शहीद जवानों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान अध्यक्ष संदीप अग्रवाल व पूर्व अध्यक्ष सतीश ¨जदल ने कहा कि पुलवामा में आतंकी हमला कायरता का प्रतीक है। कार्यक्रम में अभिषेक बंका, संजय मारोदिया, राजेश टिबड़ेवाल, प्रदीप चहड़िया, संजय टिबड़ेवाल, विष्णु टिबड़ेवाल, विक्रम अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, आलोक टिबड़ेवाल, जगदंबा अग्रवाल, युवा नेता अजय सराफ, आलोक अग्रवाल, प्रदीप तुलस्यान आदि उपस्थित रहे।

--

लगाए गए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

-युवाओं ने तिलक चौक से नौका टोला होते हुए जुलूस निकाल पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर बबलू आलम, मो.महताब आलम, साजिद खान, सलाउद्दीन ¨हदल, इमरान खान, मो.आलम, साहिल ¨सह चंदेल, एजाज अहमद, इनायत अली, इरशाद अंसारी आदि मौजूद रहे।

--

ग्रामीणों ने जलाया पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला

-नगर के समीप परसौनी कला में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाया। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान भागवत गुप्ता, एडवोकेट रामनरेश यादव, गो¨वद मद्देशिया, प्रमोद मद्देशिया, महेंद्र दूबे, मनोहर, बैजू, मुकेश भारती मौजूद रहे।

--

आतंकी हमले की निंदा

-यूनाइटेड इद्रीशी फ्रंट पूर्वी के प्रदेश अध्यक्ष मु.कैसर जमाल टीटू इद्रीशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आंतकी हमले की घटना की निन्दा करते हुए सरकार से 42 की जगह 400 आतंकवादियों के सिर कलम करने की बात कही। इस मौके पर रेयाजुद्दीन इद्रीशी, रहीम, हाजी मनुव्वर, शौकत, सेराजुद्दीन, अनवर, अनवारूल, कैसर जलाल, शमसुल, नसीर अहमद, सद्दाम, शरीफ, शादाब, अबरार, रजा, अब्दुल कलाम, सुल्तान, शफीउल्लाह आदि मौजूद रहे।

--

राज्य कर्मचारी परिषद ने निकाला कैंडल मार्च

-राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष प्रभुनन्द उपाध्याय, निलेश रंजन राव, राजेश शुक्ला ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अटेवा के कार्यकर्ताओं ने उदित नारायण इंटर कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर राजीव यादव, अजय कुमार, सुनील पाल, उपेंद्र कुशवाहा, वीरेंद्र राजभर, राजमन यादव, वीपी ¨सह, नवीन सिन्हा, डा. शरद कुमार ¨सह आदि उपस्थित रहे।

--

आतंकवादियों से सख्ती से निपटे सरकार

रूमाली देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य धीरेंद्र पांडेय, रईस अख्तर अंसारी, मुश्ताक अंसारी, राजेश्वर उपाध्याय, गिरजाशंकर शुक्ला आदि उपस्थित रहे। ग्रामीण रसोइया कल्याण समिति ने आंतकी हमले की निन्दा की गई।

---

छात्रों ने निकाला जुलूस

-उदित नारायण इंटर कालेज के शिवम प्रताप ¨सह के नेतृत्व में छात्रों ने आतंकवाद के विरोध में प्रदर्शन किया। इस मौके पर रितिक गो¨वद राव, प्रियांशु तिवारी, अनीस, उज्जवल, नवनीत आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.