Move to Jagran APP

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने मोहा मन

लोगों ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 10:53 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 10:53 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने मोहा मन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने मोहा मन

कुशीनगर: ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास मनाया गया। सरकारी से लेकर गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण के बाद एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। लोगों ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली और स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चे पुलिस लाइंस में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम विजेता बने। देशभक्ति गीतों, नाटक देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। प्रबंध निदेशक ओपी गुप्ता ने उनका उत्साहवर्धन किया।

loksabha election banner

तुर्कपट्टी संवाददाता के अनुसार मोती चंद इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलाजी कुरमौटा में प्रबंधक दीनानाथ यादव, बरवा सुकदेव में ग्राम प्रधान ब्रजेश राय, बेलवा बुजुर्ग में प्रधान अनिल निर्मल, तिरमासाहुन में राजेश पटेल, कोरया भेलही में दीनानाथ पांडेय, कोरया में बाबूराम कुशवाहा, खिरिया में आलोक सिंह, मछरिया में वृजेश यादव महुअवा बुजुर्ग में प्रियंका शाही व जनपदीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय रुदवलिया में इंग्लैंड मूल की ब्रिशेन, जंगल घोरठ के लखी बाग में संचालित पारसनाथ महाविद्यालय में प्रबंधक राधेश्याम पांडेय, घोरठ शंकरपुर किसान उच्चतर मा. वि. में प्रबंधक विश्वनाथ गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।

सखवनिया संवाददाता के अनुसार धरनी छापर पंचायत भवन पर जहांनुद्दी अंसारी, सखवनिया खुर्द पंचायत भवन पर शुकुरूल्लाह अंसारी, भटवलिया प्रावि व जूहा पर प्रधान प्रेमप्रकाश यादव, भागूपुर विशनपुरा में सुमेर सिंह, शिवपुर बुजुर्ग में शास्त्री यादव, जिला पंचायत सदस्य उग्रसेन यादव, इंडेन गैस एजेंसी सखवनिया पर लाल बहादुर सिंह आदि ने झंडारोहण किया। हर तरफ देशभक्ति गीतों की गूंज रही।

पिपरा बाजार संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के किसान इण्टर कालेज पिपरा बाजार मे प्रबंधक मृत्युंजय मिश्र ने झंडा फहराया।इस मौके पर प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पाण्डेय तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बाबा किसान सेवा सहकारी समिति सरपतही खुर्द पर अध्यक्ष मनोज राय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विश्वजीत राय,काशीनाथ गौतम, किशोर कुशवाहा, उमाशंकर मिश्र,महातम गौड़, सचिव सुभाष सिंह आदि मौजूद रहे।इसी तरह कुशीनगर इण्टर नेशनल पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमो के बीच गणतंत्र दिवस मनाया गया।प्रबंधक आशीष गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। नरचोचवा पंचायत भवन पर प्रधान प्रतिनिधि रामअवध यादव, चितहा पंचायत पर प्रधान प्रतिनिधि कमरुदीन अंसारी ने ध्वजारोहण किया। पशुचिकित्सालय, बैंक, बालिका विद्यालय, लिटिल रोज पब्लिक स्कूल, थाना परिसर,आदि जगहों पर ध्वजारोहण किया गया।

हमारे पिपराकनक संवाददाता के अनुसार ग्राम पंचायत परसौनी खुर्द में प्रधान बलिराम लाल श्रीवास्तव, त्रिवेणी राय महिला डिग्री कालेज बलुआ बिहार में प्रबंधक अजय राय, बिहार बुजुर्ग में प्रधान कृपाशंकर सिंह व पिपराकनक में प्रधान मजीबुल होदा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

खड्डा संवाददाता के अनुसार श्री गांधी इंटर कालेज व आइपीएल चीनी मिल परिसर में प्रबन्धक आशीष अवस्थी ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह किलानी देवी स्मारक पब्लिक इंटर कॉलेज में डॉ नीलेश मिश्रा, ज्ञानज्योति पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, सीएचसी तुर्कहा में डॉ प्रभु, थाना में एसएचओ रामाशीष यादव ने ध्वजारोहण किया।

पावानगर सेंट्रल स्कूल मधुरिया चौहानपट्टी में प्रबंधक अशोक कुमार जायसवाल, किसान इंटर कालेज धौरहरा में प्रबंधक कैलाश प्रसाद गुप्त, पंडित एमपी पब्लिक स्कूल नदवा विशुनपुर में डा. गीता सिंह बघेल, मधुरिया पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी विशाल कुमार सिंह, पंजाब नेशनल बैंक जोकवा बाजार में शाखा प्रबंधक संजय लाल श्रीवास्तव, जोकवा बाजार में ग्राम प्रधान मंशा देवी, धौरहरा में प्रधान प्रतिनिधि विनय तिवारी, नदवा विशुनपुर में प्रधान प्रतिनिधि विश्वविजय सिंह, लक्ष्मीपुर महंथ में प्रधान देवानंद गिरि, अमवा श्री दूबे में प्रधान प्रतिनिधि रंजय द्विवेदी, रहसूजनुबीपट्टी में प्रधान प्रतिनिधि अरविद सिंह, रहसू मालीपट्टी में प्रधान पंकज कुशवाहा, कोटवा करजही में प्रधान प्रतिनिधि चंद्रकेश यादव, सरैया महंथ पट्टी में प्रधान वीरेंद्र कुमार सिंह, दहारीपट्टी में प्रधान विपिनचंद्र यादव, मधुरिया में प्रधान महातम यादव,डिघवापट्टी में प्रधान नंदकिशोर सिंह, माधोपुर में प्रधान मीरबाबूदीन, धुनवलिया में प्रधान अरविद यादव उर्फ पप्पू, पीके महाविद्यालय पटखौली पर पूर्व विधायक पी के राय ने ध्वजारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.