Kushinagar News: अराजक तत्वों ने तोड़ी आंबेडकर की प्रतिमा, गांव में तनाव; पुलिस फोर्स तैनात
कुशीनगर में अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया। बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने यह देखा तो गांव में तनाव फैल गया। ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और एक हफ्ते में जन सहयोग से नई प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए।
जागरण संवाददाता बोदरवार। कप्तानंगज के सोमली में अराजक तत्वों ने मंगलवार की रात आंबेडकर प्रतिमा तोड़ दी। बुधवार की सुबह इसको लेकर गांव में तनाव का वातावरण खड़ा हो गया। आंबेडकरवादी संस्था के सदस्यों के साथ ग्रामीणों का समूह नारेबाजी करने लगा और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़ गया।
इस मामले पर राजनीतिक रंग चढ़ना शुरू ही हुआ था कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। लोगों को समझाकर शांत कराया और एक सप्ताह में जन सहयोग से इस स्थान पर नई प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग माने।
सोमली के कमकरी टोला पर चार वर्ष पूर्व स्थापित आंबेडकर प्रतिमा को सुबह ग्रामीणों ने टूटी हुई अवस्था में नीचे गिरा देखा तो आक्रोशित हो उठे। थोड़ी ही देर में यह बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। अधिक संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। ग्राम प्रधान त्रियुगी पटेल ने एसडीम व थानाध्यक्ष को सूचना दी।
इसे भी पढ़ें-वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ तक चलेंगी रोडवेज की 'इलेक्ट्रिक' बसें
थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे, आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। थोड़ी ही देर में राजस्व कर्मियों संग तहसीलदार सुमित कुमार सिंह भी पहुंच गए। अयोध्या के नेतृत्व में आक्रोशित आंबेडकरवादी संस्था के लोगों की मांग पर ग्रामीणों तथा स्वयं आर्थिक सहयोग कर इस स्थान पर एक सप्ताह में दूसरी प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन दिया।
इसे भी पढ़ें-भारतीय युवाओं से ही साइबर अपराध करा रहा चीन
तहसीलदार ने बताया अराजक तत्वों ने मूर्ति को तोड़कर जमीन पर गिरा दिया था। पुलिस जांच कर रही है। शीघ्र ही इस घटना का पटाक्षेप कर दिया जाएगा, जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। हलका लेखपाल विचित्र मणि, उप निरीक्षक अजीत सिंह, संगम भारती, दीपचंद, संजीव भारती, गुड्डू पटेल, राजेश भारती, अमित कुमार भास्कर आदि उपस्थित रहे।