Move to Jagran APP

दिन में भजन-कीर्तन, शाम को मनी दीपावली

राममंदिर निर्माण को लेकर पूर्व में हुए कारसेवा में शामिल और जेल में बंद रहे लोगों को सम्मानित किया गया। भाजपा नेता दुर्गेश्वर वर्मा व जिला महामंत्री विवेकानंद पांडेय की अगुवाई में कारसेवक राधे मद्धेशिया रामबेलास गुप्ता बद्रीनारायण तिवारी को अंगवस्त्र व मिठाई देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Aug 2020 10:57 PM (IST)Updated: Wed, 05 Aug 2020 10:57 PM (IST)
दिन में भजन-कीर्तन, शाम को मनी दीपावली
दिन में भजन-कीर्तन, शाम को मनी दीपावली

कुशीनगर: ¨हदुओं के आराध्य भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर जिले में जश्न का माहौल रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए भूमि पूजन के बाद नगरीय और ग्रामीण इलाकों में पटाखा फोड़ा गया। जय श्रीराम के जयघोष के बीच लोग मिठाइयां बांटी। धर्मस्थलों पर दिन भर भजन-कीर्तन चलता रहा। शाम होते ही लोग मकानों के छतों पर दीप जलाने लगे। चारों तरफ दीपावली जैसा नजारा दिखा।

loksabha election banner

सिधुआं बाजार में रामभक्तों ने मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की। शाम को दीप जलाकर भगवान श्रीराम की आरती उतारी गई। कठकुइयां बाजार में व्यापार मंडल की ओर से भजन कीर्तन किया गया। रितेश जायसवाल, अनिल तुलस्यान, अभय गुप्ता आदि शामिल रहे। संतोष गुप्ता उर्फ साधु बाबा, राजेश मौर्या, अमरजीत कुशवाहा, ध्रुप कुशवाहा, जंग बहादुर कुशवाहा, बंका कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, मुन्ना भारती, सुनील वर्मा, प्रदीप कुशवाहा, अंगद खरवार, पप्पू वर्मा, हरि कुशवाहा, राजू कुशवाहा आदि ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई।

सिधुआं मंदिर परिसर में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के मीडिया प्रभारी सूर्यप्रकाश उर्फ ¨चटू शुक्ला, शैलेश, मंटू बाबा, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन कुशवाहा, राजन श्रीवास्तव, पंकज तिवारी, सुनील राय, सत्यम कुशवाहा, रोशन शुक्ला, पंकज तिवारी आदि ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी।

भिस्वा सरकारी गांव में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मारकंडेय शाही के आवास पर लोगों को गुलाल लगाया गया। लोगों में मिठाई बांट खुशी का इजहार किया एवं पटाखे फोड़कर जय श्रीराम के नारे लगाए। सूर्यांश शाही, बबलू शाही आदि मौजूद रहे।

पडरौना नगर के रामकोला रोड पर मनोनीत सभासद नीरज ¨सह बिट्टू की अगुवाई में पटाखा छोड़ भाजपा व हियुवा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई। एक दूसरे को मिठाइयां भी खिलाई। सोनू पांडेय, निरंजन ¨सह, मार्कंडेय खरवार, चंदन शाह, नवनीत श्रीवास्तव, धनंजय राव, विनीत श्रीवास्तव, किशन चौधरी, राहुल गुप्ता, नंदन पासवान, सोनू जायसवाल, अभिषेक यादव, रितिक यादव, अंकित यादव, आजाद अंसारी आदि शामिल रहे।

अयोध्या में मंदिर का भूमि पूजन होने के बाद रामकोला उपनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर खुशियां मनाई। नगर पंचायत के नामित सभासद राजेश मिश्रा, विश्वजीत गो¨वद राव, अनिरुद्ध खरवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, शिक्षक राकेश गो¨वद राव आदि ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन ऐतिहासिक क्षण है।

विकास खंड बरवा रतनपुर गांव स्थित ठाकुर माधव प्रभुश्री मंदिर में भाजपा नेता पवन राव की अगुवाई में राममंदिर के भूमि पूजन के समय 12.15 बजे से श्रीरामचरित मानस के सुंदरकांड का पाठ किया गया। संकीर्तन हुआ और शाम को एक साथ 251 दीप जलाए गए। पूर्व मंडल अध्यक्ष विशंभर राव, अमित यादव, सिद्धार्थ राव, प्रधान प्रतिनिधि संजय राव, श्रीकांत राव, कमलेश ¨सह, रामदरश शर्मा, दयाशंकर, ऋषभ, शिवेंद्र, चंद्रिका राव, शुभम, रूपम, राजेश, अमृतेश, मौसम, गौरव, मंदिर के पुजारी रामप्रीत आदि शामिल रहे।

विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के ¨सगहा गांव स्थित शत्रुघ्नजीत नरेंद्र प्रताप गन्ना कृषक इंटर कॉलेज परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में मंगलवार से चल रहे अखंड श्रीरामचरित मानस पाठ की पूर्णाहुति हुई। श्रद्धालुओं ने हवन के बाद आरती की। विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र प्रताप शाही, पूर्व प्रधानाचार्य राजेश्वर प्रसाद शाही, राघवेंद्र शाही, देवेश प्रताप शाही, राकेश त्रिपाठी, दीनानाथ शाही, शंभू शाही, राजकिशोर चौबे आदि ने प्रसाद ग्रहण किया। विधायक जटाशंकर त्रिपाठी के प्रतिनिधि अंजनी शुक्ल की अगुआई में सिद्धपीठ बगही कुटी परिसर में सुंदरकांड का पाठ किया गया। ¨सगहा चौराहे पर रूपम शाही की अगुवाई में लोगों ने मिठाई बांटी व पटाखे फोड़े। काली स्थान परिसर में शाम को दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ। नौरंगिया में सोनू तिवारी ने मिठाई बांटी।

नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के पिपरा बुजुर्ग के युवकों ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन के बाद फिजिकल डिस्टें¨सग का अनुपालन करते हुए राम-लक्ष्मण की मनमोहक झांकी निकाल गांव का भ्रमण किया। झांकी में राम की भूमिका नितिन तिवारी व लक्ष्मण की स्मित तिवारी ने निभाई। अंकुर तिवारी, शिवम तिवारी, धनेश चौहान, सचिन तिवारी, रामजी कुशवाहा आदि शामिल रहे।

राममंदिर निर्माण को लेकर पूर्व में हुए कारसेवा में शामिल और जेल में बंद रहे लोगों को सम्मानित किया गया। भाजपा नेता दुर्गेश्वर वर्मा व जिला महामंत्री विवेकानंद पांडेय की अगुवाई में कारसेवक राधे मद्धेशिया, रामबेलास गुप्ता, बद्रीनारायण तिवारी को अंगवस्त्र व मिठाई देकर सम्मानित किया गया। नामित सभासद ¨प्रस मद्धेशिया, मधोक गुप्ता, विश्व ¨हदू परिषद के ललित पांडेय, अतुल राय, व्यापार मंडल के संतोष जायसवाल आदि ने खड्डा कस्बा के आजाद चौक, हनुमानगढ़ी चौक पर पटाखा फोड़ा व मिठाई बांट खुशी का इजहार किया। रामजानकी मंदिर, कालीमंदिर, हनुमान मंदिर, छठघाट मंदिर, चीनी मिल का शिव मंदिर आदि आकर्षक ढंग से सजाए गए थे। शाम को पुजारी भगवती पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, बच्चा पांडेय, तुलसीदास पांडेय, गुड्डू गुप्ता, लल्लन गुप्ता आदि की देखरेख में दीप जलाए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.