27675 लोगों को लगा कोरोना से बचाव का टीका
कुशीनगर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत ठंड के बावजूद केंद्रों पर रही लोगों की भीड़ 4033 किशोरों को टीका लगा तथा 449 स्वास्थ्य कर्मियों व वरिष्ठ नागरिकों को दी गई सतर्कता डोज।
कुशीनगर : कोरोना संक्रमण को लेकर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में सोमवार को ठंड के बावजूद टीका लगवाने को लेकर लोगों में उत्साह रहा। इस दौरान केंद्रों पर लोगों की भीड़ रही। जिले के 385 केंद्रों पर 27675 लोगों का टीकाकरण हुआ, जिसमें 15826 को प्रथम व 10912 को द्वितीय डोज तथा 449 लोगों को सतर्कता डोज दी गई। इसमें स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स व गंभीर रोगों से ग्रस्त 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग शामिल रहे।
अभियान में 15 से 18 वर्ष की आयु के 4033 किशोरों ने टीका लगवाया। स्कूलों में लगाए जा रहे कैंप के क्रम में पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय के बगल में स्थित महिला अस्पताल में राजकीय कन्या इंटर कालेज की 30 छात्राओं को टीका लगाया गया। छात्राओं को प्रेरित करने वाली यूनिसेफ की ब्लाक कोआर्डिनेटर रेनू की मौजूदगी में एएनएम सुनीता सिंह, अराध्या, वीके दीक्षित, लक्ष्मी पांडेय आदि ने टीका लगाया। सभी सीएचसी के अलावा स्कूलों में कैंप लगाकर किशोरों को कोवैक्सीन की डोज दी गई।
1142 निगेटिव,17 मिले नए कोरोना संक्रमित
जनपद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बावजूद इसके सार्वजनिक स्थलों व दुकानों पर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन नहीं हो रहा है। सोमवार को 1159 लोगों की मिली जांच रिपोर्ट में 1142 निगेटिव व 17 लोग संक्रमित पाए गए। इसमें विशुनपुरा में एक, तमकुही में दो, पडरौना में चार, कसया में दो, हाटा में चार, कप्तानगंज में एक व अन्य क्षेत्र के तीन शामिल हैं। जबकि होम क्वारंटाइन रहे 15 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।
पिछले 21 दिनों में सक्रिय केस की संख्या 107 हो गई है। सीएमओ डा.सुरेश पटारिया ने बताया कि स्वस्थ होने वालों को जरूरी हिदायत दी गई है। होम क्वारंटाइन में रह रहे सभी संक्रमितों को दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। स्वजन को सतर्क करते हुए कोविड नियमों का अनुपालन करने को कहा गया है। सभी नमूने जीनोम सिक्वेंसिग के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। बताया कि इसमें एक व्यक्ति जांच में दो बार पाजिटिव मिला है, तो दूसरे जनपद से दो मामले यहां के लिए स्थानातंरित हुए हैं। जनपद में संक्रमितों की संख्या 15767 में से 15431 स्वस्थ हो चुके हैं।