Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में छह दिन से फुंका है ट्रांसफार्मर, 3000 घरों में बिजली-पानी का संकट

    Updated: Wed, 28 May 2025 02:43 PM (IST)

    चायल के मैनपुर गांव में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से 3000 घरों में बिजली गुल हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि छह दिन पहले शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर खराब हुआ था जिससे पानी और मोबाइल चार्जिंग की समस्या हो रही है। अधिकारियों से शिकायत के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है जिससे लोगों में आक्रोश है। अवर अभियंता ने जल्द ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    ट्रांसफार्मर फुकने से गांव के करीब 3000 घरों की बिजली गुल।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, चायल। विद्युत उपकेंद्र बजहां (पीपल गांव) के मैनपुर गांव में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर शुक्रवार को शार्ट सर्किट से फुंक गया है। इसकी वजह से गांव के करीब 3000 घरों की बिजली गुल हो गई है। शिकायत के बावजूद ट्रांसफार्मर के नहीं बदले जाने से इस गर्मी में लोग बिजली व पानी न मिलने से बेहाल हैं। अगर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो लोगों का आक्रोश फूट सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन को आदेश है कि जले हुए ट्रांसफार्मर को 48 घंटे के अंदर हरहाल में बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाए, लेकिन इस आदेश का विभागीय अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इसी का परिणाम है कि मैनपुर गांव में शुक्रवार को फुंके ट्रांसफार्मर को अब तक नहीं बदलवाया गया।

    गांव के गुड्डू निषाद, राजेश, सोनू, कैलाश ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर छह दिन पहले फुंक गया। बिजली के न आने से मोबाइल समेत इलेक्ट्रानिक्स उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। मोबाइल चार्ज करने के लिए नलकूप अथवा दूसरे गांव में जाना पड़ रहा है। साथ ही लोगों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। करन, लालू ने बताया कि अवर अभियंता समेत बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की गई। साथ ही ऑनलाइन आवेदन किया। उसके बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया।

    कुलदीप न‍िषाद ने बताया क‍ि गांव का ट्रांसफार्मर छह दिन पहले जल गया है। इससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली आपूर्ति ठप होने से पंखे, कूलर आदि इलेक्ट्रानिक्स सामान शोपीस बने हुए हैं। लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है। राजेश यादव ने बताया क‍ि बिजली के बिना सबमर्सिबल नहीं चल पा रहे हैं। इसकी वजह से सुबह-शाम लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

    सतीश स‍िंह यादव ने कहा क‍ि ऑनलाइन शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के जिम्मेदारों ने ट्रांसफार्मर नहीं बदला। इससे इस गर्मी में जीना मुश्किल है। वहीं अतुल साहू ने कहा क‍ि लोड अधिक होने की वजह से शार्ट सर्किट के कारण ट्रांसफार्मर जल गया। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों व अवर अभियंता से की। इसके बाद भी ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ाई गई।

    ट्रांसफार्मर जलने का आवेदन प्राप्त हुआ है। उसे उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। जल्द ही ट्रांसफार्मर बदल कर बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।- फूलचंद्र निषाद, अवर अभियंता बजहां उपकेंद्र।