Kaushambi: पोस्टमार्टम में नहीं खुला सावित्री की मौत का राज, होगा DNA टेस्ट; हत्या व खुदकुशी के बीच उलझी हुई है गुत्थी
तेजवापुर निवासी सुखलाल की 18 वर्षीय बेटी सावित्री दो अक्टूबर को संदिग्ध दशा में लापता हो गई थी। परिवार के लोगों ने खोजबीन के बाद गांव के ही अभय पर अपहरण का आरोप लगाया। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया लेकिन उसके काल डिटेल ट्रेस की गई तो ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिल सका जिससे यह पता चले कि उसने अपहरण किया हो।

जागरण संवाददाता,कौशांबी। मंझनपुर के कैनी का मजरा तेजवापुर गांव के बाहर कुएं में मिली लापता सावित्री के कंकाल का पोस्टमार्टम कराने के बावजूद मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है। लिहाजा चिकित्सकों ने डीएनए टेस्ट कराने के लिए कंकाल से बाल व उंगली की हड्डी को सुरक्षित कर दिया है।
जिस पर अपहरण का आरोप लगाया गया था, उससे पूछताछ में भी अब तक ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिल पाए हैं, जिससे हत्या जैसी वजह पता चल सके। बहरहाल कत्ल व खुदकुशी के बीच गुत्थी उलझी हुई है।
तेजवापुर निवासी सुखलाल की 18 वर्षीय बेटी सावित्री दो अक्टूबर को संदिग्ध दशा में लापता हो गई थी। परिवार के लोगों ने खोजबीन के बाद गांव के ही अभय सिंह पर अपहरण का आरोप लगाया।
मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन उसके मोबाइल की काल डिटेल ट्रेस की गई तो, ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिल सका, जिससे यह पता चले कि उसने अपहरण किया हो।
बहरहाल युवती के लापता होने के बावजूद पुलिस को युवक अपने घर पर ही मिला था। युवती की तलाश में सक्रिय हुई मंझनपुर पुलिस ने जांच शुरू की तो बुधवार को सुखलाल के घर से कुछ दूरी पर सावित्री का कंकाल कुएं में मिला। मां शिवमती ने कपड़े से शव की पहचान अपनी बेटी की रूप में की।
साथ ही अभय पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट में भी मौत का कारण साफ नहीं हो पाया। नतीजतन चिकित्सकों ने डीएनए टेस्ट कराए जाने के लिए उसके बाल व उंगली की हड्डी को सुरक्षित कर दिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा का कहना है कि सावित्री के भाई व मां का भी डीएनए सेंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजवाया जाएगा, जिससे पहले यह पुष्टि हो सके कि कुएं में मिला कंकाल सावित्री का ही है या फिर किसी और का। इसके अलावा मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।