Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी में गोकशी के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sun, 30 Nov 2025 05:02 PM (IST)

    कौशांबी के करारी में गोकशी की घटना के बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो आंदोलन उग्र होगा।

    Hero Image

    कौशांबी में करारी के तियरा गांव में गोकशी के बाद धरने पर बैठे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता। जागरण

    कौशांबी। करारी के तियरा गांव के समीप जंगल में शनिवार रात गाेकशी का मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की मांग की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तियरा गांव के समीप रविवार सुबह खेत की ओर गए लोगों ने गोवंश का कटा सिर पड़ा देखा। गोकशी की जानकारी होने पर वहां भीड़ जुट गई। सूचना पाकर विश्व हिंदू परिषद् के जिला मंत्री राजेंद्र पाल व बजरंग दल के गोरक्षा प्रमुख रूपेंद्र शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर  हंगामा करने लगे।

    उन्होंने कहा कि लगातार हो रही गोकशी की घटनाएं हिंदू समाज की भावनाओं को आहत कर रही हैं। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है। सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।

    हंगामा की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। इसके बाद सीओ शिवांक सिंह ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। कहा कि घटना की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे। साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रखने का भरोसा दिलाया।

    सीओ के आश्वासन के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का आक्रोश शांत हुआ और प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस दौरान विवेक कुमार जायसवाल, राम अभिलाष मौर्या, उमेश केसरवानी सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- SIR in Prayagraj : न सर्वर नियमित न ही मोबाइल नेटवर्क ठीक, दिन-रात काम चल रहा फिर भी एसआइआर की रफ्तार धीमी

    यह भी पढ़ें- Magh Mela 2026 प्रयागराज माघ मेला में सुगम यातायात व्यवस्था को पुलिस की व्यापक योजना, जिले की सीमाओं पर डायवर्जन प्लान लागू होगा