Move to Jagran APP

जल बचत के लिए पीने को पहले दें आधा गिलास पानी

संसू सिराथू विकास खंड कड़ा क्षेत्र के कलेशर सिंह डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को दैनिक जागरण के आधा गिलास पानी अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं समेत डीएलएड और बीटीसी प्रशिक्षुओं ने पानी बचाने की शपथ लेते हुए कहा कि औरों को भी जागरूक करेंगे।

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Jul 2019 11:53 PM (IST)Updated: Sun, 21 Jul 2019 06:24 AM (IST)
जल बचत के लिए पीने को पहले दें आधा गिलास पानी
जल बचत के लिए पीने को पहले दें आधा गिलास पानी

संसू, सिराथू : विकास खंड कड़ा क्षेत्र के कलेशर सिंह डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को दैनिक जागरण के आधा गिलास पानी अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं समेत डीएलएड और बीटीसी प्रशिक्षुओं ने पानी बचाने की शपथ लेते हुए कहा कि औरों को भी जागरूक करेंगे।

loksabha election banner

कड़ा के खंड शिक्षा अधिकारी अरविद कुमार पांडेय ने कहा कि दैनिक जागरण के आधा गिलास पानी की मुहिम से लोगों को पानी बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ये पहल को सफल बनाने के लिए सबको आगे जाना होगा। जल ही जीवन है। यदि पानी की बर्बादी को न रोका गया तो जीवन खतरे में पड़ जाएगा। पानी बचाकर आप लोगों की जिदगी बचा रहे हैं। प्रिया पांडेय ने कहा कि घरों में भी मांगने पर आधा गिलास पानी ही दें। अगर वह और पानी मांगें तो आधा गिलास पानी फिर दें। इससे यह होगा कि जिसे जितनी पानी की आवश्यकता होगी, वह उतना पानी ही लेगा। शिक्षक व समाजसेवी रणविजय निषाद ने कहा आज हम लोगों को जितना पानी चाहिए, उतना मिल जाता है, लेकिन सब दिन ऐसे ही नहीं रहने वाला है। पानी के स्त्रोत तेजी से कम हो रहे हैं। जलस्तर गिर रहा है। विश्व के सभी देश इसको लेकर चितन कर रहे हैं। पानी बचाने के प्रयास भी जारी हैं। इस दौरान आलोक कुमार, मुख्तार मेंहदी, क्षितिज, अनिल, संध्या, प्रतिमा, प्रिया पांडेय, कविता निषाद आदि शामिल रहे। पानी बचाने के लिए करेंगे जागरूक

कलेशर सिंह डिग्री कॉलेज के डीएलएड विभागाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने कहा वह विद्यालय के प्रत्येक छात्र-छात्रा समेत बीटीसी एवं डीएलएल के प्रशिक्षुओं को पानी बचाने के लिए जागरूक करेंगे। साथ ही साथ लोगों को भी जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि अभियान का हिस्सा बनकर सभी को समाज हित में कार्य करने की जरूरत है। गांव में बनवाएंगे सोखपिट

भैंरोपुर गांव निवासी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक राजेश पाल ने कहा जागरण के अभियान से काफी प्रभावित हैं। अपने गांव में बारिश के पानी का संचयन करने के लिए वह सोखपिट का निर्माण कराएंगे। ताकि बारिश के पानी का संचयन कर सकें। साथ ही साथ विद्यालय के बच्चों एवं उनके अभिभावकों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित करेंगे। रैली में पानी की बर्बादी रोकने का दिया संदेश

संसू टेढ़ीमोड़ : शुक्रवार को सिराथू ब्लाक के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय गिरधरपुर में जल संरक्षण के तहत रैली निकाली गई। रैली में बच्चों व अभिभावकों को जल बचाने के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यकम में बच्चों, शिक्षकों व अभिवावकों ने जल के बचत के लिए शपथ ली।

प्रधानाध्यापक सच्चिदानन्द ने जल की बचत व लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। सहायक अध्यापक अरूण कुमार ने कहा कि नलों को खुला न छोड़ें। घर मे लगे सबमसिर्बल से गाड़ी धुलाई, दरवाजे पर पानी छिड़काव न करें। बरसात के पानी को सोखपिट बनाकर कर संचय करें। इसके बाद जागरूकता रैली निकाली जिसमें बच्चे गांव की गलियों में आओ हम सब मिलकर अभियान चलाएं, जीवन जीने के लिए जल बचाएं, जल ही जीवन है, जैसे नारे लगाते हुए पानी की बचत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विमल कुमार, नरेश कुमार, विपुल श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कुमार शिक्षकगण मौजूद रहे। यहां करें शिकायत

एक्सईएन जल निगम 9473942665

एई जल निगम सिराथू 8887833522

एई जल निगम चायल 9792328939

एई जल निगम मंझनपुर 9452637010

अधिशासी अधिकारी मंझनपुर 9450785928

अधिशासी अधिकारी करारी 9005956142

अधिशासी अधिकारी सरायअकिल 7897822964

अधिशासी अधिकारी चायल 7388368852

अधिशासी अधिकारी सिराथू 7985747738

अधिशासी अधिकारी अझुवा 7752767567

डीपीआरओ 9795940536


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.