Move to Jagran APP

6876 लाभार्थियों के खाते में पहुंची पहली व दूसरी किस्त

जासं कौशांबी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थि

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 10:34 PM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 10:34 PM (IST)
6876 लाभार्थियों के खाते में पहुंची पहली व दूसरी किस्त
6876 लाभार्थियों के खाते में पहुंची पहली व दूसरी किस्त

जासं, कौशांबी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में आवास निर्माण की पहली और दूसरी किस्त भेजी। जैसे ही फोन की घंटी बाजी लाभार्थी धनराशि मिलते ही खुशी से झूम पड़े। एनआइसी में तीनों विधायकों के साथ ही डीएम व 10 लाभार्थियों ने दिल्ली में चल रहे आवास वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा साथ ही प्रधानमंत्री की बातें सुनी।

loksabha election banner

गरीब परिवार के लोगों को अपनी छत मिले। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए जिले में 9315 लोगों के नाम पर आवास स्वीकृत किया गया है। सभी लाभार्थियों को आवास निर्माण की किस्त अब तक नहीं मिली है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के 6876 लाभार्थियों के खाते में आवास निर्माण की पहली और दूसरी किस्त भेजी है। जैसे ही उनके खाते में आवास निर्माण की किश्त आई वह गदगद हो गए। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को एनआइसी में बैठे सिरथू विधायक शीतला प्रसाद, चायल विधायक संजय गुप्ता व मंझनपुर विधायक लालबहादुर के साथ ही डीएम अमित कुमार सिंह और 10 लाभार्थियों ने लाइव देखा। इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री की बातें सुनी। डीएम ने कहा कि आवास योजना का लाभ हर गरीब परिवार को मिल रहा है। जो भी पात्र हैं उनको योजना का लाभ दिया जाएगा। बताया कि जिनके नाम पर धनराशि अब तक नहीं आई है। वह जल्द ही जिले स्तर से जारी कर दिया जाएगा। विकास खंड चायल के 105 व कड़ा के 57 लोगों के नाम पर ही अब तक दूसरी किश्त भेजी गई थी। बुधवार को प्रधानमंत्री ने शेष बचे 4646 लोगों के खाते में प्रथम व 2230 के खाते में द्वितीय किश्त भेजी है।

-----

कहां कितने लाभार्थी

ब्लाक लाभार्थी प्रथम किस्त

चायल 434 115

कड़ा 1254 525

कौशांबी 1112 507

मंझनपुर 1459 451

मूरतगंज 726 195

नेवादा 1398 556

सरसवां 1157 828

सिराथू 413 413


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.