Move to Jagran APP

बाढ़ के बाद बारिश बनी मुसीबत, कई लोग हुए बेघर

यमुना व गंगा की बाढ़ तो स्थिर हो गई है लेकिन पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश अब गरीबों व किसानों के लिए आफत बनने लगी है। कस्बों व गांवों में जलभराव होने से एक दर्जन से अधिक कच्चे मकान ढह गए जिससे मलबे में गृहस्थी दब गई है। बेघर हुए लोग दूसरे के घरों में ठिकाना बना लिया है। कुछ लोग पॉलीथिन डालकर गुजारा कर रहे हैं। मौसम विभाग ने अभी भारी बारिश की आशंका पर जिला प्रशासन अलर्ट है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 27 Sep 2019 11:40 PM (IST)Updated: Fri, 27 Sep 2019 11:40 PM (IST)
बाढ़ के बाद बारिश बनी मुसीबत, कई लोग हुए बेघर
बाढ़ के बाद बारिश बनी मुसीबत, कई लोग हुए बेघर

जागरण टीम, कौशांबी : यमुना व गंगा की बाढ़ तो स्थिर हो गई है, लेकिन पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश अब गरीबों व किसानों के लिए आफत बनने लगी है। कस्बों व गांवों में जलभराव होने से एक दर्जन से अधिक कच्चे मकान ढह गए जिससे मलबे में गृहस्थी दब गई है। बेघर हुए लोग दूसरे के घरों में ठिकाना बना लिया है। कुछ लोग पॉलीथिन डालकर गुजारा कर रहे हैं। मौसम विभाग ने अभी भारी बारिश की आशंका पर जिला प्रशासन अलर्ट है।

loksabha election banner

रिमझिम से कच्ची दीवारों में सीलन आ गई है, जिसकी वजह से घर गिरने लगे हैं। एक दर्जन से अधिक लोगों कच्चा घर गिरा गया है। यही नहीं गांवों की गलियों व सरकारी कार्यालयों में जलभराव की समस्या हो गई है। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। हो रही झमाझम बारिश को लेकर लोग काफी परेशान हैं। सिराथू तहसील क्षेत्र के रूपनारायाणपुर गोरियों गांव के रामनेवाज पटेल, राजकरन पासी के कच्चा मकान गिर गए। राजकरन का कहना है कि घर के मलबे में दबकर हजारों का सामान दब गया है। इसकी सूचना पीड़ितों राजस्व कर्मियों को दी थी, लेकिन जांच करने के लिए मौके पर कोई नहीं पहुंचा है। बारिश से बेघर हुए लोगों को परेशानी

संसू, सिराथू : बारिश की वजह से सिराथू तहसील क्षेत्र के चकसैनी गांव के सुंदर के पुत्र राजेन्द्र, रामभवन के पुत्र रामजीवन, संजय, पुत्र मान सिंह, लक्ष्मण, शंकर लोधी के कच्चा गिरे गए हैं। मंझनपुर विकास खंड के चक गांव में मूसलाधार बारिश के चलते रास्ते लबालब हो गए हैं।

जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण रास्तों से निकलना मुश्किल हो गया है। वही रामपुर धमावां गांव के संतोष सोनकर, राजेश व रामनारायण के मकान जमींदोज हो गए है। लोगों के सामने रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। मोहब्बतपुर पइंसा के ज्ञान सिंह पुत्र देवी प्रसाद का मकान बारिश में ढह गया है। कड़ा ब्लॉक के हिसामपुर परसखी गांव के अवध नारायण का मकान धराशायी हो गया। मकान के अंदर रखी लाखों रुपये की गृहस्थी भीगकर कर बरबाद हो गई। चायल तहसील के चिरारी गांव निवासी केशनलाल पुत्र मसुरियादीन का मकान बरसात के कारण गिरा। मदूकी के शिवराज भी बेघर हो गए हैं। बारिश से गिर गई धान की फसल, किसान मायूस

संसू, कसेंदा : तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों कि चिता बढ़ा दी है। तराई क्षेत्र के लोग बाढ़ की मार से अभी पनप भी नहीं पाए। अब उन्हें बारिश की मार झेलना पड़ रही है। ऐसे में किसानों की बची खेती भी बर्बाद हो रही है। चायल क्षेत्र के किसान रंजीत यादव, रामचंद्र, रमेश सिंह, मोटे यादव, पिन्टू लाल ने बताया की जुलाई से रुक-रुक लगातार बारिश हो रही है। इससे धान, तिल, ज्वार, बाजरा के साथ बैंगन, मिर्च आदि सब्जियां का काफी नुकसान हैं। कसेंदा के राजेंद्र सिंह, बच्चालाल, शंकर लाल, अनिल कुमार ने बताया की लगातार हो रही बारिश से धान की तैयार फसल गिर गई है। जिससे पैदावार में कमी आएगी साथ ही बारिश से तिल, बाजरा, ज्वार की फसल बर्बाद हो रही है। नाली न होने से जलभराव, राहगीरों को दिक्कत

संसू, करारी : नगर पंचायत करारी के किग नगर मोहल्ले के प्रयागराज मार्ग में जलभराव होने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के दोनों तरफ पटरी में बरसात का पानी भरा हुआ है। इसी रास्ते से होकर छात्र छात्राएं विद्यालय आते जाते हैं। सड़क के किनारे पटरी में जलभराव होने से अक्सर छात्र छात्राएं गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। शिकायत मोहल्ले के लोगों ने कई बार नगर प्रशासन से किया है।

महुआ का पेड़ गिरने से मवेशी की मौत

संसू, कसेंदा : विकास खंड नेवादा के नूरपुर हाजीपुर निवासी खीन्नी लाल पुत्र गनपत पासी के आंगन में महुआ का पेड़ लगा था। जिसके नीचे बारिश से बचाने के लिए उन्होंने अपनी भैंस बांध रखी थी। बारिश से पेड़ की जड़ें खुल गई। जिसके चलते शुक्रवार दोपहर आंगन में लगा महुआ का पेड़ गिर गया। जिसके नीचे दबने से खिन्नी प्रसाद के मवेशी की मौत हो गई। जबकि पेड़ के दूसरी दिशा में कुछ ही दूरी पर स्थित घर के अंदर रहा पशुपालक खिन्नी सहित परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। पेड़ गिराने की आवाज सुनकर जुटे ग्रामीणों ने पेड़ हटाने में भुक्तभोगी की मदद की है। लोगों के घरों के अंदर घुसा पानी

संसू, सिराथू : बारिश के कहर के चलते क्षेत्र के कई गांवों में दर्जनों मकान गिर गए तथा पानी के जलजमाव के चलते लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। सड़के तालाब नजर आ रही है। सिराथू नगर पंचायत के पावर हाउस रोड पर वार्ड नंबर दो परसीपुर की तरफ जाने वाली सड़क लबालब भर गई है। लोगो को घुटनों तक पानी मे घुसकर आना-जाना पड़ रहा है जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगो के घरों में पानी घुस रहा है जिस कारण लोगो की गृहस्थी खराब होती जा रही है। अगर पानी का यही आलम रहा तो लोगो को घर छोड़कर कही और शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा । परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित

जासं, कौशांबी : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि बारिश को देखते हुए शनिवार को परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि बारिश को देखते हुए विद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद रहेगा। विद्यालयों में तैनात शिक्षक विद्यालय आएंगे जिन शिक्षकों की बीएलओ कार्य में ड्यूटी लगी है वे अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे। बनाए गए कंट्रोल रूम में करे संपर्क

बारिश को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर तीनों तहसीलों में कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है। मंझनपुर बारिश से होने वाली नुकसान व अन्य समस्या के लिए जनपद के लोग इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं।

इन नंबरों पर बताए समस्या

मंझनपुर तहसील- 05331-232299, 9454417883

चायल तहसील- 9454417879, 8887758662

सिराथू तहसील 9454417881, 9454417882


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.