Move to Jagran APP

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में 426 पर मुकदमा

जासं कौशांबी सरायअकिल कोखराज व पिपरी थाना क्षेत्रों में सीएए के विरोध में प्रदर्शन करने में 426 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 30 Jan 2020 11:40 PM (IST)Updated: Fri, 31 Jan 2020 06:08 AM (IST)
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में 426 पर मुकदमा
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में 426 पर मुकदमा

जासं, कौशांबी : सरायअकिल, कोखराज व पिपरी थाना क्षेत्रों में सीएए के विरोध में प्रदर्शन करने वाले 36 नामजद सहित 390 लोगों के खिलाफ पुलिस ने बलवा, आवागमन अवरुद्ध करने अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस चिह्नित आरोपितों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जबकि पिपरी पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

loksabha election banner

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बुधवार को भारत बंद के आह्वान पर विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदसलूकी की गई। जिस पर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। दर्जनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लॉकअप डाल दिया। वहीं देर शाम पिपरी थाने में कोतवाल अतुल कुमार सिंह की तहरीर पर दानिश निवासी रसूलपुर, मुबारक, कौशलेंद्र निवासी लोधौर, मोहम्मद ताहिर निवासी वार्ड आठ चायल, लालता प्रसाद निवासी सेंवथा और रामचंद्र निवासी जठिया सरायअकिल समेत 90 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने दानिश, मुबारक, कौशलेंद्र, ताहिर व लालता को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपितों की तलाश की जा रही है। इसी तरह कोखराज थाने में एसआइ अमिताभ सिंह की तहरीर पर गिरसा निवासी विक्रम, रामकुमार, शिवचरन, भवानी, रमेश, पुष्पा देवी, मूरतगंज निवासी अमर सिंह, चरवा मौली निवासी ननका प्रसाद समेत 70 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ। जबकि चौकी प्रभारी शहजादपुर लखन लाल मिश्र की तहरीर पर यासिर, संजय निवासी दारानगर, नियामत उल्ला निवासी बमरौली, चांदबाबू, इम्तियाज, विष्णु सोनकर, अशोक निवासी शहजादपुर, कुल्ली प्रसाद, राजा, इरफान निवासी झंडापुर, बिजेंदर निवासी भदवां, अखिलेन्द्र निवासी गिरधरपुर व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वहीं सरायअकिल थाने में एसएसआइ राजेश सिंह की तहरीर पर भगवानदास निवासी घोसिया, श्रीपाल, विकास निवासी हर्रायपुर, अनूप निवासी करन चौराहा, बबलू व अमित सिंह निवासी चित्तापुर, अवधेश, सरवर, महमूद, कमरुलजमां निवासी खोपा समेत 80 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.