Move to Jagran APP

वसंत पंचमी पर स्कूलों में किया मां सरस्वती का पूजन

कासगंज संवाद सहयोगी वसंत पंचमी पर्व जिलेभर में मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 17 Feb 2021 05:55 AM (IST)Updated: Wed, 17 Feb 2021 05:55 AM (IST)
वसंत पंचमी पर स्कूलों में किया मां सरस्वती का पूजन
वसंत पंचमी पर स्कूलों में किया मां सरस्वती का पूजन

कासगंज, संवाद सहयोगी: वसंत पंचमी पर्व जिलेभर में मनाया गया। स्कूल कालेजों में विद्या की देवी सरस्वती का पूजन किया गया। सोरों के वराह भगवान मंदिर में वसंती गुलाल से होली खेल कर ऋतुओं के राजा वसंत का स्वागत किया गया। शहर से लेकर गांव तक होलिका दहन स्थलों पर पूजन किया गया।

prime article banner

वसंत पंचमी से ऋतु परिवर्तन होता है। वसंत ऋतु का आगमन चहुंओर हरियाली और खुशहाली का संदेश देता है। इसी दिन विद्या की देवी मां सरस्वती का अवतरण दिवस भी मनाया जाता है। शहर और कस्बों में हवन-पूजन के बाद मां सरस्वती का अवतरण दिवस मनाया गया। एसजेएस पब्लिक स्कूल, जेपी पब्लिक एकेडमी, छेदा लाल जूनियर हाईस्कूल, बीके जैन स्कूल, सरस्वती विद्यादेवी इंटर कालेज, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती बालिका इंटर कालेज सहित शहर के तमाम विद्यालयों में मां सरस्वती का पूजन किया गया। शहर के द्वारिकाधीश मंदिर, चामुंडा मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान हुए। आवास विकास कालोनी स्थित सरस्वती मंदिर पर मनमस्त मंडल द्वारा धार्मिक अनुष्ठान कराए गए। विश्व हिदू परिषद द्वारा वसंत पंचमी पर्व पर मां सरस्वती का पूजन किया गया। जगदीश प्रसाद विरथरे, सुखवीर सिंह पुढीर, विनय राज पन्नू, जय प्रकाश गुप्ता, अखिल पुंढीर, विपिन, अरुण अग्रवाल मौजूद रहे। कस्बा सोरों में वराह भगवान मंदिर पर श्रद्धालुओं ने वसंती गुलाल से होली खेली और वसंत ऋतु का स्वागत किया। लड्डू वाले बालाजी मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया। शाम को शहर से लेकर गांव तक होलिका दहन स्थलों का महिलाओं ने पूजन किया। यहां लकड़ी, उपले आदि रखकर होलिका दहन की तैयारियों की परंपरा का निर्वहन किया गया। सोरों के एनआर पब्लिक स्कूल में भी वसंत पंचमी पर हवन किया गया। विद्यार्थियों ने हवन कुंड में आहुति देकर विश्व कल्याण की कामना की। विद्यालय के प्रबंधक विवेक राजपूत मौजूद रहे। लोगों ने पहने पीले वस्त्र

वसंत पंचमी पर पीले वस्त्र पहनने की परंपरा है। माना जाता है कि पीला रंग फसल पकने का संकेत देता है और समृद्धि का सूचक है। इस दिन पीले वस्त्र पहनकर मां सरस्वती की पूजा करने का विधान है। घरों में महिलाओं और बच्चों ने पीले वस्त्र पहन मां सरस्वती की पूजा की। कस्बों में भी मनाया गया पर्व

वसंत पंचमी पर्व गंजडुंडवारा सहावर, अमांपुर, सिढ़पुरा कस्बों में भी मनाया गया। गंजडुंडवारा के माडर्न जूनियर हाईस्कूल, नाथूराम सुशीला देवी विद्या मंदिर, हरनारायण इंटर कालेज, मायादेवी मोमोरियल स्कूल में मां सरस्वती का पूजन किया गया। कस्बा अमांपुर के फूलवती देवी कन्या इंटर कालेज, सर्वहितकारी इंटर कालेज, बैकुंठी देवी राष्ट्रीय शिव सदन, मदर टेरेसा कांवेंट स्कूल, गोविद सिंह इंटर कालेज, मीरादेवी मेमोरियल इंटर कालेज सहित आदि संस्थानों में गांव खुशहालपुर में बाल संस्कार केंद्र पर सेवाभारती द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया। विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। पंकज वाष्र्णेय, मलखान सिंह मौजूद रहे। धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

वसंत पंचमी पर्व पर पटियाली के मुख्य बाजार स्थित गोपाल जी महाराज मंदिर से राधारानी एवं कन्हैया की वाष्र्णेय समाज द्वारा दर्जनों झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा भ्रमण के बाद गोपाल जी महाराज मंदिर पर संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने गुलाल उड़ाया एवं राधा-कृष्ण की आरती उतारी। दिनेश चंद्र गुप्ता, ऋषभ वाष्र्णेय, गौरव गुप्ता, रमन गुप्ता, संजीव गुप्ता, सोनू गुप्ता, अरुण सर्राफ, अंबुज गुप्ता, प्रभात सर्राफ, राजकुमार गुप्ता, सचिन वाष्र्णेय, टीटू गुप्ता मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.