सुनहरा और सुरक्षित चाहिए भविष्य
जिले की अमांपुर विधानसभा भी अहम है। देश के जाने माने गीतकार एवं कवि बलवीर रंग की जन्मभूमि भी इसी विधानसभा के क्षेत्र के गांव नगला कटीला में है। स्वर्गीय बलवीर सिंह रंग के नाम से विख्यात अमांपुर विधानसभा में सत्ता का रंग बदलता रहा है। अब जबकि चुनाव धीरे-धीरे शबाब पर आ रहा है तो गांव गली और चौपालों में चुनावी चर्चाएं आम हो गई हैं।