Move to Jagran APP

जिले भर में मनाया गया ईद मीलादुन्नवी

जिले भर में ईद मीलादुन्नवी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। जिले के कई इलाकों में जुलूस निकाला गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Nov 2018 09:20 PM (IST)Updated: Wed, 21 Nov 2018 09:20 PM (IST)
जिले भर में मनाया गया ईद मीलादुन्नवी
जिले भर में मनाया गया ईद मीलादुन्नवी

जागरण संवाददाता, कासगंज: जिले भर में ईद मीलादुन्नवी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। जिले के शहर कस्बा और ग्रामीणों इलाकों में मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस निकालकर शांति सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया गया।

loksabha election banner

कासगंज में जुलूस-ए-मोहम्मदी का जुलूस जोशा खरोश के साथ मुहल्ला नबाव से शुरू हुआ। जुलूस मोहल्ला नबाव से शुरू होकर सरकुलर रोड, बिलराम गेट, तहसील रोड, जामा मस्जिद, गली न्यारियान, बड्डू नगर आदि निर्धारित मार्गों से गुजरा। इसी क्रम में कस्बा बिलराम में जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में दरगाह के गद्दी नशीन सय्यद मुस्तफा हुसैन आसिफ अली खान चौधरी, अयान खान, मोहिउद्दीन सैफी, तौहीद इदरीसी, अकरम वारसी, हाफिज आदि लोग मौजूद रहे। गंजडुंडवारा में जुलूस-ए-मोहम्मदी धूम-धाम से निकाला गया । उद्घाटन अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र कुमार ने किया। जहां अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाई। जुलूस पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी मुनव्वर हुसैन की सरपरस्ती में रवाना हुआ। जुलूस में मौलाना जैनुल आबुदीन, मौलाना रियाजुददीन, मो हसीब, दादा रवीन्द्र, शमसुददीन शेख, अफसर हुसैन, लाल¨मया, मो0 मशकूर, हाजी मोहम्मद फारूख, तारिफ शमशाद, बली, अब्दुल कय्यूम, अशरफ कुरैशी, बल्लू कुरैशी सहित सैकड़ों लोग थे। कस्बा भरगैन में ईद मीलादुन्नवी के मौके पर जुलूस-ए-मुहम्मदी प्रात: आठ बजे नगर भ्रमण के लिए निकला और दोपहर की जुहर की नमाज के समय समापन हुआ। जुलूस को वार्ड अहमद थोक, बीच थोक, हसन थोक, भीकन थोक पश्चिमी, मंसूर थोक, अफजल थोक, मीरन थोक, पचबइया थोक, ईदा थोक, जहानी थोक, भीकन थोक पूर्वी, गढ़ईया थोक, हई थोक, लालबाग से भ्रमण कराया गया। इस दौरान अब्दुल अलीम हबीबी अत्तारी, तारिक अत्तारी, नूरऐन खान, रिहान खान, निजाम खान, खलीफा महबूब अली, मोईन खान सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। कस्बा सहावर में जुलूस ए मुहम्मदी धूमधाम से निकाला गया। क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने जुलूस वाले मार्गो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। नगर पंचायत अध्यक्ष जाहिदा सुल्तान ने कमेटी सदस्यों को शाल और माला पहनाकर सम्मानित किया। जुलूस का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मुईद अहमद खां, छुटटू मियां और इंस्पेक्टर कोमल ¨सह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर किया । इस अवसर पर मुगीश अहमद खां, मुहम्मद इसराईल कुरैसी, खुसरू मियां, मुईनुद्दीन सैफी, हसीब अंसारी, मुशाहिद अली, सूफी आफताब आलम आदि मौजूद रहे। सिढ़पुरा में ईद- मिलादुन्नबी (बाराबफात) के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी नगर में जुलूस-ए- मोहम्मदी ईद मिलादुन्नबी(बारबफात) बड़े धूम-धाम से नगर के विभिन्न मार्गों से निकाला गया। इस मौके पर जुलूस में प्रमुख रूप से अध्यक्ष शादाब सिद्दीकी, उपाध्यक्ष वाहिद अली, मुफीद अहमद, हैदर अली, हनीफ, जानी, दिलदार मियां, आरिफ, हारून, शमशाद सैफी, अख्तियार बाबा, अरमान कुरेशी, शान आलम जलूस में शामिल मौजूद रहे। सोरों में जुलूस-ए-मोहम्मदी लहरा रोड मस्जिद एक मीनार से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरा। जुलूस में हाफिज रौहिल, मुशीर उवैश, मौसिन मुजाहिद, अनवार , रूस्तम रियाज, चई बाबू, असलम बबलू आदि लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.