Move to Jagran APP

जिला पंचायत सदस्य के 34 दावेदारों ने खरीदें नामांकन पत्र

कासगंज संवाद सहयोगी नामांकन पत्रों की खरीद प्रक्रिया गुरुवार को जारी रही।

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Apr 2021 05:17 AM (IST)Updated: Fri, 09 Apr 2021 05:17 AM (IST)
जिला पंचायत सदस्य के 34 दावेदारों ने खरीदें नामांकन पत्र
जिला पंचायत सदस्य के 34 दावेदारों ने खरीदें नामांकन पत्र

कासगंज, संवाद सहयोगी : नामांकन पत्रों की खरीद प्रक्रिया गुरुवार को जारी रही। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 34 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे। ग्राम प्रधान पद के 368 पर्चों की बिक्री हुई। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 315 एवं ग्राम सभा सदस्य पद के लिए 235 पर्चे बिके।

loksabha election banner

तीसरे चरण के मतदान के लिए 13 अप्रैल से नामांकन प्रारंभ हो जाएंगे। गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य पद के 34 दावेदारों ने नामांकन पत्रों की कलक्ट्रेट से खरीद की। कासगंज ब्लाक में प्रधान पद के लिए 50, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 46, ग्राम सभा सदस्य पद के लिए 23 नामांकन पत्र बिके। सहावर में प्रधान पद के लिए 45, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 40, ग्राम सभा सदस्य पद के लिए 13, पटियाली में प्रधान पद के लिए 60, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 57, ग्राम सभा सदस्य पद के लिए 19, अमांपुर में प्रधान पद के लिए 54, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 44 पर्चे बिके, जबकि ग्राम सभा सदस्य पद का एक भी पर्चा नहीं बिका। ब्लाक सोरों में ग्राम प्रधान पद के लिए 59, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 34, ग्राम सभा सदस्य पद के लिए 41, ब्लाक सिढ़पुरा में ग्राम प्रधान पद के लिए 49, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 50, ग्राम सभा सदस्य पद के लिए 38, ब्लाक गंजडुंडवारा में ग्राम प्रधान पद के लिए 51, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 44 एवं ग्राम सभा सदस्य पद के लिए 101 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। सोशल मीडिया को होगी निगरानी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की नजर रहेगी। डीएम सीपी सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि इंटरनेट मीडिया पर आने वाले चुनाव संबंधी पोस्ट की निगरानी की जाएगी। फोटो, वीडियो, आडियो में किसी तरह माहौल बिगाड़ने वाली जानकारी न हो। यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पोलिग पार्टियां को 10 से दिया जाएगा प्रशिक्षण

चुनाव कराने के लिए 1441 पोलिग पार्टियां तैयार की गई हैं। प्रत्येक पार्टी में पीठासीन अधिकारी मतदानकर्मी सहित अन्य कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। निर्वाचन के लिए 5764 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 10 से 13 अप्रैल तक दो सत्रों में प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से श्री गणेश इंटर कालेज में होगा। प्रात: 10 से एक बजे तक प्रथम पाली, दो से पांच तक द्वितीय पाली में प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण परिसर को सैनेटाइज कराने के बाद 18 कक्षों में 50-50 के ग्रुप में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 10 अप्रैल को पहली पाली में पोलिग पार्टी संख्या 1 से 198 तक, दूसरी पाली में 199 से 396 तक, 11 अप्रैल को पहली पाली में 397 से 594 तक और द्वितीय पाली में 595 से 792 तक, 12 अप्रैल को प्रथम पाली में 793 से 990 तक, द्वितीय पाली में 991 से 1188 तक, 13 अप्रैल को प्रथम पाली में 1189 से 1386 तक, द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 1387 से 1441 तक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। फोर्स के लिए जिले के 20 स्कूल अधिग्रहित

चुनाव लिए बाहर से आने वाले पुलिस फोर्स को ठहरने का जिला प्रशासन ने इंतजाम कर लिया है। डीएम सीपी सिंह एवं एसपी मनोज कुमार सोनकर ने बताया है कि जिले के 20 स्कूल कालेज एवं भवनों को 20 अप्रैल से मतगणना होने तक के लिए अधिग्रहीत किया है। इनमें श्री गणेश इंटर कालेज, सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर, कोठीवाल आढ़तिया डिग्री कालेज, बीएवी इंटर कालेज, श्रीमती द्रोपदी देवी जाजू सरस्वती बालिका इंटर कालेज, श्री श्री इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, वीके जैन आईटीआई कालेज गोरहा, जेपी पब्लिक स्कूल, किसान बाजार माल मंडी समिति, सुमंत कुमार इंटर कालेज, आजाद गांधी इंटर कालेज, सेमफोर्ड कालेज, उर्मिला इंटर कालेज, एनआर पब्लिक स्कूल श्री राम प्रकाश डिग्री कालेज, एसकेएस इंटर कालेज मल्लाह नगर, बल्देव बिहारी इंटर कालेज, भगवान देवी इंटर कालेज, एमआर डिग्री कालेज, महेंद्र सिंह इंटर कालेज शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.