Move to Jagran APP

1.89 अरब की वाíषक जिला योजना को मिली हरी झंडी

जनपद की 1.89 अरब की वाíषक जिला योजना को प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हरी झंडी मिल गई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Jun 2018 11:14 PM (IST)Updated: Fri, 15 Jun 2018 11:14 PM (IST)
1.89 अरब की वाíषक जिला योजना को मिली हरी झंडी
1.89 अरब की वाíषक जिला योजना को मिली हरी झंडी

जागरण संवाददाता, कासगंज: जनपद की 1.89 अरब की वाíषक जिला योजना को प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हरी झंडी दी गई। जिला योजना में सड़क और पुलों के निर्माण के लिए 4215 लाख और रोजगार कार्यक्रमों के लिए 3500 लाख रुपये की राशि प्रस्तावित की गई। बैठक के बाद जिला योजना को आवंटित धनराशि के लिए शासन को भेजा गया।

loksabha election banner

शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आवास- शहरी नियोजन और व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग राज्यमंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश पासी की अध्यक्षता और विधायक सदर देवेन्द्र राजपूत, विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप, विधायक पटियाली ममतेश शाक्य की उपस्थिति में जिला योजना समिति की बैठक हुई। बैठक में जिले की 1.89 अरब की वाíषक जिला योजना वर्ष 2018-19 पर विचार-विमर्श कर समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।

बैठक में डीएम आरपी ¨सह ने बताया कि वर्ष 2018-19 की प्रस्तावित जिला योजना में सड़कों- पुल निर्माण के लिए 4215 लाख रुपये, रोजगार कार्यक्रमों के लिए 3500 लाख रुपये, प्राथमिक शिक्षा के लिए 3022 लाख रुपये, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम के लिए 2500 लाख रुपये, ग्रामीण आवास के लिए 600 लाख रुपये, महिला- बाल विकास के लिए 480 लाख रुपये, ¨सचाई- बाढ़ नियंत्रण के लिए 461 लाख रुपये, लघु- सीमांत कृषकों को सहायता के लिए 588 लाख रुपये, पंचायतीराज के लिए 500 लाख रुपये, ग्रामीण जलापूíत- स्वच्छता के लिए 636.96 लाख रुपये, शहरी जलापूíत- स्वच्छता के लिए 279.83 लाख रुपये, पूल्ड आवास के लिए 300 लाख रुपये परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। जिला योजना में कृषि, गन्ना विकास, पशुपालन, दुग्ध विकास, वन, ग्राम्य विकास, सामुदायिक विकास, निजी-राजकीय लघु ¨सचाई, अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत, खादी- ग्रामोद्योग,पर्यावरण, विज्ञान-प्रौद्योगिकी, पर्यटन, माध्यमिक शिक्षा, उच्च-प्राविधिक शिक्षा, प्रादेशिक विकास दल, एलोपेथी, परिवार कल्याण, होम्योपैथी, आयुर्वेदिक, अनुसूचित जाति कल्याण, पिछड़ी जाति-अल्पसंख्यक कल्याण, सेवायोजन, शिल्पकार प्रशिक्षण, समाज कल्याण, विकलांग कल्याण के लिये भी प्रस्तावित परिव्यय निर्धारित किया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र ने गत वर्ष 2017-18 और वर्तमान वर्ष की जिला योजना संरचना की जानकारी दी। बैठक में विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप ने गन्ना किसानों का भुगतान कराने, मानपुर नगरिया और मोहनपुर में चिकित्सा सुविधाएं न होने, जाटउ अशोकपुर में पशु टीकाकरण कराने, गांवों में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था कराने पर बल दिया। विधायक पटियाली ममतेश शाक्य ने गंगा किनारे बसे गांवों और पटियाली के ग्राम मिहोला में बाढ़ नियंत्रण के लिए बने क्षतिग्रस्त बंधों को ठीक कराने और गंगा पार क्षेत्र में सड़क, शौचालय और अन्य विकास कार्य कराने, बूढ़ी गंगा की सिल्ट सफाई कराने, खराब नलकूपों, हैण्डपम्पों को ठीक कराने, विद्युत आपूíत सही कराने पर जोर दिया। समिति के सदस्य पुष्पेन्द्र सोनी ने नावल्टी रोड पर 10 साल से नलकूप खराब होने औैर मलिन बस्ती में पाइप लाइन न होने की ओर ध्यान आकर्षित किया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा, सीएमओ, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता लोनिवि, जलनिगम, ¨सचाई, डीपीआरओ सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत प्रभारी मंत्री ने किसरौली में नवनिíमत चेक डैम, चाड़ी पुल के आस-पास के क्षेत्रों में और नहर के किनारे किए गए पौधरोपण और ग्राम भनपुरा पर गोरहा नहर, नगला सहजन में वजीरपुर माइनर का और नगला लोचन में बाछमई राजवाह का स्थलीय निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को टेल तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.