Move to Jagran APP

Kasganj News: चार बच्चों को नहर में फेंकने वाले निर्दयी बाप को जेल, आठ साल की मासूम का नहीं लगा पता

Kasganj News पत्नी ने नहीं लिखाई रिपोर्ट चौकीदार ने दी तहरीर गोताखोरों ने किया तलाश नहीं मिली सफलता। चार बच्चों को फेंका था नहर में तीन सुरक्षित निकले। पत्नी नहीं चाहती थी कोई रिपोर्ट। पुलिस अभी भी नहर में तलाश कर रही है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Wed, 25 Jan 2023 02:07 PM (IST)Updated: Wed, 25 Jan 2023 02:07 PM (IST)
Kasganj News: चार बच्चों को नहर में फेंकने वाले निर्दयी बाप को जेल, आठ साल की मासूम का नहीं लगा पता
Kasganj News: खितौली मोड़ चौराहा के पास नहर में बच्ची को तलाश करते गोताखोर और जुटी भीड़। जागरण

कासगंज, जागरण टीम। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पिता ने मासूम को नहर में फेंका था। सहावर क्षेत्र में खितौली मोड़ चौराहे के पास नहर में फेंकी बच्ची की पुलिस ने गोताखोरों से तलाश कराई, मगर वह नहीं मिली। पत्नी ने पति के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने से मना कर दिया तो फिर खितौली गांव के चौकीदार ने घटना की तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित पिता को जेल भेज दिया।

loksabha election banner

नहर में फेंके थे चार बच्चे

अमांपुर क्षेत्र के गांव शेखपुरा निवासी पुष्पेंद्र कुमार ने अपने चार मासूम बच्चों को सोमवार को दोपहर में सहावर क्षेत्र के खितौली मोड़ चौराहे पर ले जाकर उन्हें नहर में फेंक दिया था। इनमें बड़ा पुत्र सोनू (12 वर्ष) और तीन बेटियां प्रभा (10 वर्ष), काजल (8 वर्ष) और हेमलता उर्फ नैना (5 वर्ष) थीं। बेटा सोनू और बेटी प्रभा नहर के किनारे कम पानी होने के कारण किसी तरह बाहर निकल आए थे। प्रभा ने पास में ही डूब रही अपनी छोटी बहन हेमलता उर्फ नैना को भी खींच लिया था। मगर काजल पानी में ओझल हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी गोताखोर बुलाकर नहर में बच्ची की तलाश कराई मगर उसका पता नहीं लग सका था।

ये भी पढ़ें...

Basant Panchami पर गुलाल उड़ाकर ब्रज में होली की शुरुआत करेंगे बांकेबिहारी, आराध्य संग होली खेलने आएंगे भक्त

गोताखोरों ने की तलाश

सीओ सहावर डीके पंत मंगलवार को सुबह भी गोताखोरों को लेकर नहर पर पहुंचे और फिर से बच्ची की तलाश कराई। गोताखोरों के लगातार चार घंटा मशक्कत करने के बाद भी बच्ची का पता नहीं लगा। इधर, पुलिस ने घटना के एक घंटा बाद ही पुष्पेंद्र को उसके गांव से हिरासत में ले लिया था। सूचना पर उसकी पत्नी कमलेश भी मायके सोरों क्षेत्र के गांव होडलपुर से पिता सूबेदार के साथ सहावर थाने पहुंच गई थी।

ये भी पढ़ें...

Bank Holidays In Agra: जल्दी निपटा लें काम, आगामी सात में दो दिन खुलेंगे बैंक, इन तारीखों को रहेगा अवकाश

पुलिस ने उससे पति के खिलाफ तहरीर देने के लिए कहा, मगर वह तैयार नहीं हुई। वह और उसके पिता पुलिस से यही अनुरोध करते रहे कि पुष्पेंद्र जेल चला गया तो परिवार बिखर जाएगा। वह नहर में डूबी बेटी का सब्र करने को तैयार थे। पुलिस ने जब नहर से निकल आया उसका बेटा और दो बेटियां उसके सुपुर्द कर दीं तो वह उन्हें लेकर घर चली गई, मगर पति के खिलाफ तहरीर नहीं दी।

चौकीदार की तहरीर पर लिखी रिपोर्ट

बाद में खितौली के चौकीदार चोबसिंह ने घटना की तहरीर दी। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पुष्पेंद्र को जेल भेज दिया। जान लेने के प्रयास में लिखा मुकदमा: खितौली चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने पुष्पेंद्र के खिलाफ बच्चों को बहला-फुसलाकर नहर पर लाने और जान लेने का प्रयास करने के आरोप में आइपीसी की धारा 363 और 307 में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि बच्ची की तलाश की जा रही है। वह नहीं मिलती है या उसका शव मिलता है तो मुकदमे को हत्या की धारा 302 भी बढ़ा दी जाएगी।

बच्ची की दूसरे दिन भी नहर में तलाश कराई गई, मगर उसका पता नहीं लग सका। खितौली के चौकीदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित बाप को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। न्यायालय ने उसे अपनी अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया है। - डीके पंत, सीओ सहावर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.