Move to Jagran APP

लापरवाही में नौ ब्लाकों के एडीओ पंचायत को चेतावनी

जागरण संवाददाता कानपुर देहात शौचालय निर्माण सहित अन्य कार्य कागजों पर धड़ाधड़ होते जा

By JagranEdited By: Published: Tue, 09 Apr 2019 05:38 PM (IST)Updated: Tue, 09 Apr 2019 05:38 PM (IST)
लापरवाही में नौ ब्लाकों के एडीओ पंचायत को चेतावनी
लापरवाही में नौ ब्लाकों के एडीओ पंचायत को चेतावनी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : शौचालय निर्माण सहित अन्य कार्य कागजों पर धड़ाधड़ होते जा रहे है, लेकिन जब अफसरों ने इसकी सूचना मांगी तो एडीओ पंचायत कन्नी काट रहे। इसी तरह अन्य कार्यों में लापरवाही करने पर डीपीआरओ ने 9 ब्लाकों के एडीओ पंचायत को कठोर चेतावनी दी है।

loksabha election banner

जनपद में बेसलाइन सर्वे से छूटे 93625 एलओबी पात्रों के शौचालयों का निर्माण शुरू कराया गया है, लेकिन कर्मियों की लापरवाही के चलते 31 मार्च तक महज 9569 शौचालयों का निर्माण हो सका है। वहीं वित्तीय वर्ष 2018-19 में ग्राम पंचायतों की प्लान प्लस, प्रिया साफ्ट फीडिग, कराए गए कार्यों की जियो टैगिग, सभी ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों की निरीक्षण सहित अन्य कार्यों करने के लिए सभी ब्लाकों के एडीओ पंचायत की जवाबदेही तय की गई है। डीपीआरओ द्वारा कई निर्देश देने के बावजूद एडीओ पंचायत लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। इससे ग्राम पंचायतों में जहां कार्यों की हकीकत पता नहीं चल पा रही, वहीं शासन स्तर पर जनपद की छवि खराब हो रही है।डीपीआरओ शिवशंकर सिंह ने बताया कि लापरवाही बरतने पर सरवनखेड़ा ब्लाक के एडीओ पंचायत दिनेशचंद्र पांडेय, संदलपुर के एडीओ राकेश कुमार दीक्षित, रसूलाबाद के प्रदीप कुमार दीक्षित, मलासा के रामप्रकाश पाठक, राजपुर के प्रभारी एडीओ कमलेश कुमार गौतम, मैथा की प्रभारी एडीओ खुशबू श्रीवास्तव, झींझक के प्रभारी रजनीश वर्मा, डेरापुर के प्रभारी लाखन सिंह तथा अकबरपुर ब्लाक के प्रभारी एडीओ पंचायत हरीओम सक्सेना को कठोर चेतावनी जारी की गई है। एक सप्ताह में कार्यों की पूर्ति रिपोर्ट न मिलने पर वेतन रोकते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी। 31 मार्च तक शौचालय निर्माण

विकासखंड शौचालय लक्ष्य निर्मित

अकबरपुर 9001 802

डेरापुर 5574 864

झींझक 6300 804

मैथा 11891 805

राजपुर 6276 1129

मलासा 7109 1318

रसूलाबाद 18801 1253

संदलपुर 7328 764

सरवनखेड़ा 9562 796

अमरौधा 11783 1034


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.