Move to Jagran APP

संवेदनशील 150 गांवों पर मलेरिया विभाग की नजर

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जनपद में बारिश के बाद हुए जलभराव से बीमारियों की आशंक

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Aug 2018 04:44 PM (IST)Updated: Fri, 03 Aug 2018 04:44 PM (IST)
संवेदनशील 150 गांवों पर मलेरिया विभाग की नजर
संवेदनशील 150 गांवों पर मलेरिया विभाग की नजर

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जनपद में बारिश के बाद हुए जलभराव से बीमारियों की आशंका को लेकर मलेरिया विभाग सतर्क हो गया है। चिह्नित 150 गांवों पर विभागीय अफसरों ने नजरें गड़ा दी हैं। इस बार हुए जलभराव वाले करीब दो दर्जन गांवों पर भी रखे हुए हैं। सीएमओ ने जिला पंचायतराज अधिकारी से सफाई व्यवस्था चाक चौबंद कराने का आग्रह किया है।

loksabha election banner

जिले में बारिश के दौरान जल भराव के चलते मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप उग्र रूप लेता है।

वर्ष 2008 व 2010 में बीमारियों के प्रकोप से सैकड़ों मौतें हो गई थीं। एडीएमओ देवेश दीक्षित की टीम ने मई माह के सर्वेक्षण में गंदगी व जलभराव वाले जिले के 150 गांवों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया था।

संवेदनशील गांव

अकबरपुर ब्लाक- संगसियापुर, नरिहा, नरायणनपुर, मंगोलपुर, पुत्तीपुरवा, रहनियांपुर, मुरीदपुर, मडौली, बारा, रोशनमऊ,तिगाईं, कुंभी, निबौली, बंथा व कुढ़वा। डेरापुर ब्लाक: परौंख, सरगांव बुजुर्ग, खुजुरी, सिहुठा, सिठमरा, नंथू, अकारू, फत्तेपुर, गलुआपुर, कपासी, मुंगीसापुर,भडावल, अहिरन गढेवा। झींझक ब्लाक: मंगलपुर, खम्हैला, बान गांव मुबारकपुर, परजनी, डगरहा, बनीपारा, जुरिया, लालपुर, जसू, परहुली, अमौली, रतनपुर, चंद्रकुरा, अडरेपुरवा । सरवनखेडा ब्लाक- सीधामऊ, गुजराई, तिलोंची, रनियां, मालवर, चिराना, कठेठी, गजनेर, लोहारी, फत्तेपुर रोशनाई, जिगनीपुरवा, ज्यूनियां, दुआरी, सूरजपुर, गोगूमऊ, बिल्टी । संदलपुर ब्लाक- फिरोजापुर, जैतापुर, अचरौली, घनश्यमपुर, प्रयागपुर, खानपुर, पिडार्थू , हथूमा, असलनापुर, कलेनापुर , डबरापुर, चमरौवा, हवासपुर, कौरू व कसोलर आदि।

जलभराव के बाद बीमारियों के प्रकोप की संभावना के मद्देनजर विभाग तैयार है। रैपिड रिस्पांस टीमें गठित करने के साथ स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं। चिह्नित डेढ़ सौ गांवों के अलावा जलभराव वाले करीब दो दर्जन नए गांवों की सूची डीपीआरओ को भिजवाकर पानी उतरने के बाद इन गांवों में सफाई व्यवस्था चाक चौबंद कराने का आग्रह किया जा रहा है।

-डॉ. एपी वर्मा, जिला संक्रामक रोग प्रभारी- कानपुर देहात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.