कानपुर देहात, जागरण ऑनलाइन टीम : सपा नेता व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के मंगलवार को रसूलाबाद में होने वाले कार्यक्रम की अनुमति को प्रशासन ने शांति व्यवस्था भंग होने का हवाला देेते हुए निरस्त कर दिया।
कठारा गांव में पेरियार ललई सिंह यादव परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित अंधविश्वास पाखंड उन्मूलन महासम्मेलन में उनको आना था जिसकी पहले अनुमति दी गई थी। लेकिन रामचरित मानस की चौपाई पर टिप्पणी के चलते यहां कार्यक्रम में शांति व्यवस्था भंग न हो इसके चलते यह फैसला लिया गया।
Edited By: Mohammed Ammar