Move to Jagran APP

आंबेडकर पार्क में बनेगा सेल्फी प्वाइंट, पेंटिंग भी सजाई

सीडीओ ने किया परौंख गांव का निरीक्षण

By JagranEdited By: Published: Mon, 23 May 2022 04:01 AM (IST)Updated: Mon, 23 May 2022 04:01 AM (IST)
आंबेडकर पार्क में बनेगा सेल्फी प्वाइंट, पेंटिंग भी सजाई
आंबेडकर पार्क में बनेगा सेल्फी प्वाइंट, पेंटिंग भी सजाई

आंबेडकर पार्क में बनेगा सेल्फी प्वाइंट, पेंटिंग भी सजाई

loksabha election banner

संवाद सहयोगी, झींझक : राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर परौंख गांव में विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। रविवार को सीडीओ सौम्या पांडेय ने निरीक्षण कर विकास कार्यों की हकीकत परखी। कुछ कार्यों की गति धीमी देख उन्होंने अधिकारियों को समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीडीओ सौम्या पांडेय ने कहा कि मंच बनाने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि वीआइपी व सामान्य पार्किंग अलग-अलग बनवाएं, जिससे किसी प्रकार की समस्या न हो। झलकारी बाई राजकीय विद्यालय में साफ-सफाई व पेंटिंग को देखा। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय में पुताई, साफ-सफाई, इंटरलाकिंग नहीं मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सारी व्यवस्था पहले से दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ओपन जिम में चल रहे कार्यों को देख धीमी प्रगति पर खंड विकास अधिकारी व जेई को कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र कार्य को पूर्ण कराने को कहा। पथरी देवी मंदिर में साफ-सफाई, पेयजल, इंटरलाकिंग आदि कार्यों को समय से पहले पूर्ण कराने पर जोर दिया। प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी, खेल मैदान की वास्तविक स्थिति देखी। एमडीएम टिन शेड के शेष कार्य को भी जल्दी पूर्ण करने की बात कही। वहीं खेल मैदान में मनमोहक पेंटिंग देख खुशी व्यक्त करते प्रशंसा की। सीडीओ ने जिला वन अधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी को खेल मैदान में पौधारोपित कराने को कहा। आंबेडकर पार्क में चल रही पेंटिंग और पुस्तकालय की व्यवस्था को देखा साथ ही पढ़ाई कर रहे बच्चों से जमीन पर बैठकर बातचीत की। उन्होंने बच्चों को अपना परिचय देते हुए बड़ा अधिकारी बनने की प्रेरणा दी। वहीं अंबेडकर पार्क में सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने की बात अधिकारियों से कही। उन्होंने मिलन केंद्र में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत कर प्रशिक्षण का स्तर परखा और आत्मनिर्भर बनने के लिए मन लगाकर प्रशिक्षण लेने की सलाह दी। साथ ही उनके उत्पादों को बाजार में उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट को निर्देशित किया। इसके अलावा पंचायत सचिवालय, बायो गैस प्लांट और कंपोस्ट पिट का जायजा लिया।अमृत सरोवर का बनाने में धीमी प्रगति मिली। इस दौरान एडीएम प्रशासन गरिमा सिंह, एडीएम वित एवं राजस्व जेपी गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी डा. एके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. देवकीनंदन लवानिया, डीपीआरओ नमिता शरण उपस्थित रहीं। हैंगर के आड़े आ रहे पेड़ों की हुई छंटाई जासं, कानपुर देहात : कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ हैंगर बन रहा है। इसके आड़े पांच पेड़ आ रहे थे, जुगत भिडा़कर इनकी छंटाई की गई। अधिकारियों ने पहले किसान व ग्रामीणों से इसकी सहमति ली। परौंख गांव में कार्यक्रम के लिए जहां हैंगर बन रहा है वहां पर आम, नीम व कटहल के पांच पेड़ समस्या बन रहे थे। ठेकेदार ने इसके लिए अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद तहसीलदार लखनलाल राजपूत व कानूनगो ने किसानों से बात की तो पेड़ को काटे बिना ही काम करने पर सहमति दी। इसके बाद कर्मचारी लगाकर पांचों पेड़ की छंटाई की गई। इसके बाद हैंगर का काम बढ़ सका। कानपुर, औरैया व इटावा की पुलिस होगी तैनात डेरापुर डाक बंगले में एसपी स्वप्निल ममगाई ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक की।कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कानपुर, इटावा, औरैया संग देहात की पुलिस तैनात रहेगी। यहां से तेजतर्रार एसपी, एएसपी, सीओ व इंस्पेक्टर संग सिपाहियों को लगाया जाएगा। डेरापुर कस्बे में भी सुरक्षा रहेगी। इसके अलावा परौंख के आसपास रूट पर भी सुरक्षा होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.