Move to Jagran APP

सम्मान निधि से पिछड़ने पर 2.13 लाख किसान परेशान

जागरण संवाददाता कानपुर देहात लोकसभा चुनाव सामान्य निर्वाचन के लिए बीते रविवार को आदर्श

By JagranEdited By: Published: Mon, 11 Mar 2019 04:51 PM (IST)Updated: Mon, 11 Mar 2019 04:51 PM (IST)
सम्मान निधि से पिछड़ने पर 2.13 लाख किसान परेशान
सम्मान निधि से पिछड़ने पर 2.13 लाख किसान परेशान

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : लोकसभा चुनाव सामान्य निर्वाचन के लिए बीते रविवार को आदर्श आचार संहिता जारी होने के बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का फीडिग कार्य रुकने पर लाखों किसान पहली किस्त मिलने से पिछड़ने की आशंका से परेशान हैं। एक पखवारे से दिन-रात कार्य होने के बावजूद 2.13 लाख से अधिक किसानों की आनलाइन फीडिग नहीं हो सकी है।

prime article banner

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त से वंचित किसानों की बेचैनी बढ़ने लगी है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से रविवार को लोकसभा चुनाव की घोषणा करने के बाद आचार संहिता जारी कर दी गई। इसके चलते किसानों की आनलाइन फीडिग का कार्य रोक दिया गया है। ऐसे में जो भी किसान शेष रह जाएंगे, उनका पिछड़ना लाजिमी है। हालांकि सोमवार तक कुल 439623 के सापेक्ष 226239 का किसानों का सत्यापन करने के बाद पोर्टल पर ब्योरा अपलोड किया जा चुका है। इसके बावजूद अभी भी 213384 किसान शेष रह गए हैं, जिनका डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सका है। आचार संहिता लगने के बाद कृषि अधिकारियों ने काम भले ही रोक दिया हो, लेकिन वह किसान सम्मान निधि के लिए शेष बचे किसानों की फीडिग कराने के लिए निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।

इंसेट)

आचार संहिता लागू होने के बाद किसान सम्मान निधि फीडिग कार्य फिलहाल रोक दिया गया है। आयोग व शासन के निर्देशों पर कार्य किया जाएगा।

-विनोद कुमार यादव (उपनिदेशक कृषि)

इंसेट)

ब्लाकवार लाक व अवशेष किसानों की स्थिति

ब्लाक लाक किसान अवशेष किसान

अकबरपुर 43559 22631

अमरौधा 43239 21872

डेरापुर 36147 21946

झींझक 39094 20457

मैथा 51230 23797

मलासा 36802 19277

राजपुर 40322 18912

रसूलाबाद 64646 22529

संदलपुर 40134 17412

सरवनखेड़ा 44450 19899


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.