Move to Jagran APP

योग में रमे युवा, निरोग रहने की चाह

विभिन्न संगठनों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में आयोजित हुए योग शिविर

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Jun 2018 10:40 AM (IST)Updated: Fri, 22 Jun 2018 11:28 AM (IST)
योग में रमे युवा, निरोग रहने की चाह
योग में रमे युवा, निरोग रहने की चाह

जागरण संवाददाता, कानपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को शहर भर में विभिन्न संगठनों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में योग शिविर आयोजित किए गए। योग को लेकर युवाओं में खासा उत्साह रहा। योगासन और प्राणायाम में रमे युवाओं में निरोग रहने की चाह दिखी। योगाचार्यो ने साधकों को योग-प्राणायाम करा शरीर निरोग रखने का मूलमंत्र दिया। योग प्रशिक्षकों ने यौगिक क्रियाओं की वैज्ञानिक प्रामाणिकता भी बताई।

loksabha election banner

हैप्पी क्लब की ओर से दशहरा पार्क लाजपत नगर में फ्री-योगा क्लासेस का कार्यक्रम हुआ। इसमें नीतू भाटिया,भारत भाटिया, रमेशचंद्र आदि मौजूद रहे। ओमर वैश्य महिला संघ ने फूलबाग स्थित यूनियन क्लब में योग किया। संगठन की अध्यक्ष रजनी चौधरी, अनुभा गुप्ता, नीता गोरे, मंजू गुप्ता मौजूद रहीं। बेनाझाबर स्थित पालिका स्टेडियम बृजेंद्र स्वरूप पार्क में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षकों ने योग किया। यहां मुख्य अतिथि एमएलसी अरुण पाठक रहे। इसमें मुख्य रूप से प्राचार्य केएल वर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता नुजहत आयशा, गोपाल कृष्ण त्रिपाठी थे। मोतीझील में दिव्यांगों ने योग किया। इसमें सक्षम की उपाध्यक्ष डॉ. अनुपम जैन, आयुष शुक्ला, मुकुल मिश्रा थे। वहीं छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय नंबर एक चकेरी, केंद्रीय विद्यालय नंबर एक अर्मापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने योग किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से एयर फोर्स हास्पिटल, एचबीटीयू, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) व किशोरी वाटिका साकेत नगर में योग शिविर लगाया। आर्ट आफ लिविंग के योगाचार्य व योग शिक्षकों राकेश भ्रमर, स्वामी प्रकाशनंद जी, सरोज, माला, सुप्रिया, आशीष, मनोज, अंकित ने डॉक्टर, नर्स, प्रशासनिक अधिकारियों, प्रोफेसर्स और छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया। इसमें आर्ट ऑफ लिविंग के प्रोमिला, रेनू, अनिल, अनु, दीप का सहयोग रहा। इनसेट

(((जरूरी : ))) स्वस्थ तन-मन के लिए केंद्रित करें ध्यान

कानपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नारामऊ के श्रीपूर्णानंद अजपा योग संस्थान में सामूहिक प्राणायाम और अंतर ध्यान हुआ। स्वस्थ तन-मन के लिए साधकों ने गुरुवार को ध्यान केंद्रित किया। कार्यक्रम गुरुवार सुबह पांच से सात बजे तक चला। संस्थान के कोषाध्यक्ष राजनारायण तिवारी के मुताबिक यह योग की सबसे प्राचीन विद्या है। इसमें श्वास के जरिए योग किया जाता है। काफी संख्या में साधक आते हैं। श्रीपूर्णानंद अजपा योग संस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम खंडेलवाल, सीताराम खंडेलवाल, सुरेश वैश्य, माया वैश्य, जेपीएस चौहान, संजीव बाजपेई, प्रदीप गुप्ता, संजय बाजपेई समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इनसेट

((((जरूरी :)))) हेल्थ क्लब के सदस्यों ने किया योग

कानपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर माल रोड स्थित होटल के हेल्थ क्लब के सदस्यों को योग की महत्ता बताई गई। योग प्रशिक्षक शिवानी भट्ट ने क्लब के सदस्यों को विभिन्न आसन करवाए। किस बीमारी में कौन सा आसन करने से लाभ मिलता है, इसकी भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योग शरीर के आंतरिक अवरोधों को दूर कर निरोग बनाता है। सतत योगाभ्यास से जटिल रोगों से मुक्ति मिलती है। इस अवसर पर गौरी अग्रवाल, कुमकुम अग्रवाल चंपा रहमानी, कोमल, डॉ. निशा अग्रवाल, डॉ. राजीव कक्कड़, विवेक गुप्ता, तुलसी असनानी, अमर, सुनील, अमित एवं पदम अग्रवाल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.