Move to Jagran APP

Priyanka Vadra तक पहुंचा यूथ कांग्रेस कमेटी प्रकरण, वरिष्ठ और कनिष्ठ को लेकर छिड़ी रार

congress News Latest कानपुर में शहर यूथ कांग्रेस कमेटी की घोषण के बाद विवाद की स्थितियां शुरू हो गई हैं। यहां वरिष्ठता और कनिष्ठ को लेकर उठा पटक होने लगी है। वरिष्ठ कांग्रेसियों से जानकारी के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की महासिचव प्रियंका वाड्रा को अवगत कराया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Sat, 26 Dec 2020 02:49 PM (IST)Updated: Sat, 26 Dec 2020 02:49 PM (IST)
Priyanka Vadra तक पहुंचा यूथ कांग्रेस कमेटी प्रकरण, वरिष्ठ और कनिष्ठ को लेकर छिड़ी रार
कानपुर की यूथ कांग्रेस विंग पर विवाद के हालात बन गए हैं।

कानपुर, जेएनएन। शहर में यूथ कांग्रेस की प्रदेश कमेटी तो घोषित कर दी गई लेकिन पदाधिकारियों की सूची जारी होते ही रार छिड़ गई है। दरअसल, इसमें शहर से चार युवाओं को तरजीय दी गई है, जिसमें यूथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को कनिष्ठ साथी से नीचे पद दिया गया है। इसके बाद पूरा मामला प्रियंका वाड्रा तक पहुंच गया है, माना जा रहा है कि एक बार फिर नए सिरे से सूची जारी हो सकती है।

loksabha election banner

यूथ कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में दो हिस्सों में बांटकर दो अध्यक्ष की घोषणा दो माह पूर्व की थी। जिसके बाद से लगातार प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी के गठन पर दोनों अध्यक्षों ने अपने चहेतों को पद देने की होड़ शुरू की। कई बार सूची को अंतिम रूप देने की कोशिश हुई लेकिन सूची फाइनल नहीं हो सकी। शुक्रवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में सूची को अंतिम रूप दिया गया तो इसमें शहर के अभिनव नारायण तिवारी को महासचिव और मो. तौहीद सिद्दीकी को उपाध्यक्ष का पद दिया गया।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक चूंकि अभिनव वरिष्ठ नेता हैं, ऐसे में उनका पद कनिष्ठ साथी से नीचे का है। इसे लेकर उनकी तरफ से आपत्ति जताई गई है, जिस पर एक प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी की महासचिव प्रियंका वाड्रा तक मामला पहुंचा दिया है। साथ ही शिकायती लहजे में अपना विरोध भी दर्ज कराया। इसके बाद उनके द्वारा पूरी सूची तलब की गई है। सूची जारी होने के बाद जहां एक धड़े में प्रसन्नता है, वहीं दूसरा धड़ा मानकर चल रहा है कि सूची में फेरबदल हो जाएगा। नगर ग्रामीण कांग्रेस की कार्यकारिणी को लेकर भी कुछ दिनों पूर्व विवाद हुआ था, जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सूची में बदलाव किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.