Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांदा में पड़ोसी गांव के युवक ने जनवासे के समय तख्त पर सो रही बच्ची का अपहरण कर किया दुष्कर्म

    By Akash DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 16 May 2021 01:17 PM (IST)

    बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शनिवार रात को पैलानी में बरात आई थी उसके साथ चार वर्षीय भांजी भी आई थी। सभी स्वजन अपने काम में लगे थे इसलिए बच्ची की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जनवासे के समय उसे नींद आई

    Hero Image
    बच्ची को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

    कानपुर, जेएनएन। बांदा में बरात आने के बाद जनवासे के समय बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपित ने तख्त पर सो रही बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। 

    दिल दहला देने वाली घटना जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। वहां शनिवार रात 4 वर्षीय बच्ची के मामा की पैलानी कस्बे के एक गांव से बारात आई थी। इससे बच्ची अपनी बड़ी बहन व मां आदि स्वजन के साथ शादी में शामिल होने गई थी। देररात करीब डेढ़ बजे खाना खिलाने के बाद पिता ने उसे जनवासे प्राइमरी स्कूल में पड़ी तख्त पर अन्य बच्चों के साथ सुला दिया। इसके बाद पिता वहां से शादी संबंधी अन्य कार्यों को देखने चले गए। रविवार तड़के घर से पांच सौ मीटर दूर रहने वाला पड़ोसी 21 वर्षीय उमेश निषाद सो रही बच्ची को उठाकर जनवासे के पीछे करीब 20 मीटर दूर बबूल की झाडिय़ों के पास ले गया। वहां बच्ची के साथ आरोपित ने अपना मुंह काला किया। इस बीच बच्ची ने शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपित ने उसको पीटकर चुप रहने की हिदायत दी। रोने की आवाज किसी के कानों तक न पहुंचे बच्ची का तेजी से मुंह व गला दबाए रखा। इससे बच्ची बेहोश हो गई। पिता का आरोप है कि बच्ची निशान देखकर गला घोटने का प्रयास करने की आशंका लग रही है। बच्ची के बेहोश होने पर आरोपित उसे डर के मारे दोबारा उठाकर उसी तख्त में लिटाने के बाद फरार हो गया। सुबह करीब पांच व छह बजे के बीच जनवासे में सो रहे सब बच्चे जब जग गए बच्ची नहीं उठी तो पिता उसे उठाने पहुंचे। बच्ची को बेहोश व नाक से खून निकलता देखकर पिता उसे अपने घर ले गए। वहां बच्ची को दवा देने के बाद जब होश आया तब घटना की जानकारी हो सकी। स्वजन व ग्रामीणों ने आरोपित पड़ोसी की जमकर धुनाई कर दी। बाद में पुलिस को सौंपते हुए पिता ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान, सीओ सत्यप्रकाश शर्मा ने घटनास्थल देखकर ग्रामीणों से पूछताछ की। अधिकारियों के निर्देश पर फारेंसिक टीम से घटनास्थल की जांच कराई गई है। सीओ ने बताया कि बच्ची को जिला महिला अस्पताल डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें