Move to Jagran APP

कार रैली में महिलाओं ने दिया सशक्तीकरण का संदेश

रेव थ्री से शुरू हुई कार रैली द पीक मैनावती मार्ग पर हुई समाप्त बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ मतदान के लिए भी किया जागरूक

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Apr 2019 01:27 AM (IST)Updated: Wed, 10 Apr 2019 07:49 AM (IST)
कार रैली में महिलाओं ने दिया सशक्तीकरण का संदेश
कार रैली में महिलाओं ने दिया सशक्तीकरण का संदेश

जागरण संवाददाता, कानपुर : शहर की महिलाओं ने रविवार को वूमेंस कार रैली में 'नारी सशक्तीकरण' का संदेश दिया। कार की स्टेयरिग संभालने वालों में गृहणी थीं तो कामकाजी महिलाएं भी। बिजनेस वूमेन थीं तो कॉलेज गोइंग स्टूडेंट भी। सबने एक मंच से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नारी सशक्तीकरण व मतदान करने का संदेश दिया। दैनिक जागरण, घड़ी मशीन वॉश व हुंडई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रैली को मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडेय व दैनिक जागरण के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट शैलेंद्र जेटली ने झंडी दिखाकर रेव थ्री से रवाना किया।

loksabha election banner

वूमेन कार रैली में शिरकत करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों का सुबह से ही रेव थ्री में तांता लगा रहा। बड़ों से लेकर बच्चे, सभी उत्साहित रहे। कार रैली रेव थ्री से शुरू होकर 'द पीक' मैनावती मार्ग पर समाप्त हुई। रैली में 'वूमेन ड्राइवर वूमेन नेवीगेटर', 'वूमेन ड्राइवर एंड मेल नेवीगेटर', 'वूमेन नेवीगेटर एंड मेल ड्राइवर' कैटेगरी के अंतर्गत प्रतियोगिताएं हुई। इसके अलावा विजेताओं को 'बेस्ट स्लोगन', 'मोस्ट वेटरन लेडी' व 'बेस्ट डेकोरेटिव' कार से भी नवाजा गया। इस दौरान ग्रेस सिटी ग्रेस लैंड के निदेशक टीएन सिंह, सॉलीटेयर डायमंड बुटीक के निदेशक अभिषेक कपूर, स्किन मंत्रा की कीर्ति टंडन, गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल के प्रेसीडेंट रोहित टंडन व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम आरएस सरोज, हुंडई के मार्केटिंग मैनेजर अवनीश यादव, इवेंट मैनेजर नीरज गुलाटी व रेडियो सिटी से आरजे राघव मौजूद रहे। विजेताओं को दैनिक जागरण के समाचार संपादक नवीन सिंह पटेल, यूनिट हेड अवधेश शर्मा, जनरल मैनेजर मार्केटिंग अनिल सेंगर, 'द पीक' के निदेशक शरद अग्रवाल एवं रानू अग्रवाल, फूड पार्टनर सागर रत्ना के निदेशक सौरभ बंसल ने पुरस्कार वितरित किए।

छह साल की बेटी ने सुझाया कार सजाने का आइडिया

बेस्ट डेकोरेटिव कार का खिताब प्राप्त करने वाली कार नंबर 49 की सजावट इनकम टैक्स कॉलोनी में रहने वाली अंजना कटियार की छह साल की बेटी परिगना की देन रही। उन्होंने मां अंजना को यह आइडिया दिया कि कार की सजावट में मतदान को शामिल करें। सीजीएसटी में एडीजी के पद पर कार्यरत पीके कटियार को बेटी का यह आइडिया इतना पसंद आया कि उन्होंने हाथ का सिंबल बनाकर कार को न केवल सजाया बल्कि इस पर 'जाति धर्म देखने वालों ध्यान रखो आप नेता चुन रहे जीजा नहीं' स्लोगन भी लिखा। रंगों के अच्छे तालमेल ने कार को आकर्षक बना दिया।

'रॉक द वोट' व 'वोट फॉर न्यू भारत' ने दिलाया खिताब

वुमेन कार रैली में 11वीं की छात्रा आयुषी तिवारी की कार नंबर 22 पर लिखे गए 'रॉक द वोट', 'वोट फॉर न्यू भारत' व 'आइ वोट बिकॉज इट्स माई ड्यूटी, इट्स माई रिस्पांसबिलिटी एंड इट्स माई चिल्ड्रन फ्यूचर' स्लोगन ने उन्हें बेस्ट स्लोगन का खिताब दिलाया। उनके साथ पिता आशीष तिवारी के अलावा भाई रामजी मिश्रा, भतीजा अंश तिवारी व भतीजी शगुन तिवारी बैठे थे।

पिता ने कार चलाना सिखाया

'वूमेन ड्राइवर एंड मेल नेवीगेटर' श्रेणी में अव्वल रहीं सर्वोदय नगर निवासी इशिता अग्रवाल ने कार चलाना अपने पिता राजकुमार अग्रवाल से सीखा। जब भी वह अपने पति सौरभ अग्रवाल के साथ हाईवे से गुजरती थीं तो वे उन्हें कार की स्टेयरिग संभालने को कह देते थे, जिससे उनका परफेक्शन बढ़ता गया। वह दस वर्षो से कार चला रही हैं। उन्होंने बताया कि आज की ड्राइविंग उन्हें ताउम्र याद रहेगी।

-------------

पहले उत्साहित थीं, जीतने पर खुशी हुई

'वुमेन नेवीगेटर एंड मेल ड्राइवर' श्रेणी के विजेता चेतना गुप्ता व पवन कुमार गुप्ता कार रैली को लेकर बेहद उत्साहित थे। जीतने पर उनका उत्साह बढ़ गया और वह खुशी से फूले नहीं समाए। चेतना गुप्ता ने बताया कि उनका संडे बेहद सुखद रहा। वह एक इंस्टीट्यूट संचालक हैं। इस तरह की रैली में भाग लेने के लिए वह भविष्य में भी तैयार हैं।

कार में लिखे स्लोगन ने किया आकर्षित

'जाग उठी है देश की नारी, सबसे पहले वोट की बारी', 'बेटी नहीं है किसी से कम, मिटा दो अपने सारे भ्रम', 'धूप लगे या बारिश आए, वोट उसे दो जो देश का नाम बढ़ाए', 'छोड़ के अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान' व 'घर से निकलें मतदान करें, नए भारत का निर्माण करें' जैसे स्लोगन ने शहरवासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

वूमेन कार रैली के शेष विजेता व उपविजेता

वूमेन ड्राइवर वूमन नेवीगेटर : आशिमा खेतान (विजेता), अंजना कटियार (उपविजेता)

वूमेन ड्राइवर एंड मेल नेवीगेटर : इशिता अग्रवाल (विजेता), मालविका श्रीवास्तव (उपविजेता)

वूमेन नेवीगेटर एंड मेल ड्राइवर : पवन कुमार गुप्ता (विजेता), अमित गोयनका (उपविजेता)

मोस्ट वेटरन लेडी : कविता भाटिया

----------

कार रैली के प्रायोजक

पावर्ड बाई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व एक्सिस कॉलेज के अलावा फ्लोरेस्ट इंटरनेशनल स्कूल, आरजी एकेडमी, केडीएमए व‌र्ल्ड, कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, सीआरआइ पंप, वेन्यू पार्टनर रेव थ्री, हेल्थ पार्टनर द गैस्ट्रोलिवर हॉस्पिटल, वैम एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, रेडियो पार्टनर रेडियो सिटी, इवेंट पार्टनर वर्टिकल डायमेंशन, क्लब पार्टनर संगिनी क्लब

-------

पिंक चौकी की महिला पुलिस ने दी सुरक्षा

वूमेन कार रैली में पिंक चौकी महिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की। उन्होंने रैली की व्यवस्था दुरुस्त रखने में सहयोग किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.