महाराजपुर, संवाद सहयोगी। नर्वल के पूरनपुर व महाराजपुर के महुआगांव में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई।जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पूरनपुर में मां - बेटी व महुआ गांव में मां - बेटा खेतों में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए।
पूरनपुर में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। झुलसे तीनों लोगों को गंभीर हालत में एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरसौल के नरायनपुर प्राथमिक स्कूल के पास भी आकाशीय बिजली गिरी है। जिससे सबमर्सिबल का उपकरण फुंक गया है।
महाराजपुर व नर्वल में शनिवार सुबह लगभग 10 बजे से धीमी - धीमी बारिश शुरू हो गई।इस दौरान कई बार तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ।नर्वल के पूरनपुर में किसान अजय कुमार कुशवाहा की पत्नी 45 वर्षीय निशा बेटी 18 वर्षीय किरन के साथ खेतों में काम कर रही थीं।
तभी तेज आवाज के साथ दोनों के ऊपर वज्रपात हो गया।निशा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी किरन गंभीर रूप से झुलस गई।सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से स्वजन किरन को सीएचसी सरसौल लेकर गए।प्राथमिक उपचार के बाद किरन को एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
महाराजपुर के महुआगांव में छेदीलाल की पत्नी 50 वर्षीय रामदेवी बेटे 24 वर्षीय रवि के साथ गांव के चंद्रभान सिंह के खेत में आलू बीनने गई थीं।तभी मां - बेटे दोनों वज्रपात की चपेट में आ गए।दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी सरसौल से एलएलआर अस्पताल ( हैलट) रेफर कर दिया गया।सरसौल के नरायनपुर स्थित प्राथमिक स्कूल के पास भी वज्रपात हुआ है।स्कूल के सबमर्सिबल से संबंधित उपकरण फुंक गया है।
एसडीएम नर्वल गुलाब अग्रहरि ने बताया कि वज्रपात से महिला की मौत हुई है व तीन लोग घायल हैं।मृतका के स्वजन को दैवीय आपदा के तहत सरकारी आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।