Move to Jagran APP

Kanpur News : छह माह में दगा दे गई दादानगर नए पुल की सड़क, बड़े-बड़े गड्ढों से हिचकोले खाकर निकलते वाहन सवार

कानपुर में छह माह में ही दादानगर नए पुल की सड़क दगा दे गई है। लोक निर्माण विभाग ने सड़क की मरम्मत कराई थी। लेकिन अब इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। इन्हीं गड्ढों में गिरकर वाहन सवार चुटहिल भी होते है।

By JagranEdited By: Nitesh MishraPublished: Sun, 25 Sep 2022 03:01 PM (IST)Updated: Sun, 25 Sep 2022 03:01 PM (IST)
Kanpur News : छह माह में दगा दे गई दादानगर नए पुल की सड़क, बड़े-बड़े गड्ढों से हिचकोले खाकर निकलते वाहन सवार
कानपुर में दादानगर नए पुल की सड़क खराब।

कानपुर, जागरण संवाददाता। दादानगर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) की सड़क छह माह में ही दगा दे गई। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की निगरानी में रिपेयर (मरम्मत) हुई इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिनमें वाहन हिचकोले खाने लगते हैं।

loksabha election banner

इससे सड़क निर्माण में इस्तेमाल सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। इस पुल पर जोड़ के गड्ढे पहले ही परेशानी बने हुए थे, अब टूटी सड़क ने मुसीबत और ज्यादा बढ़ा दी है। हादसे का डर बना हुआ है।

दक्षिण क्षेत्र को शहर के उत्तरी क्षेत्र को जोड़ने वाले दादानगर नए पुल की सड़क पर फिर से गड्ढे होने लगे हैं, जबकि छह माह पहले ही इस सड़क की पीडब्ल्यूडी ने मरम्मत कराई थी। निर्माण कार्य और उसकी गुणवत्ता की जांच का जिम्मा पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता आरके शर्मा पर था।

लेकिन उखड़ी सड़कें इसमें बरती गई लापरवाही की गवाही दे रही हैं। पुल से हर रोज लाखों हल्के व बाहरी वाहन गुजरते हैं, ऐसे में हादसे की आशंका बनी हुई है। बरसात में इन गड्ढों का आकार बढ़ता जा रहा है।

पुल से गुजरते हैं इन क्षेत्रों के लोग : दादानगर नए पुल से आंबेडकर नगर, पतरसा, मेहरबान सिंह का पुरवा, गुजैनी, दबौली, रतन लाल नगर, बर्रा दो से लेकर बर्रा आठ, बर्रा विश्वबैंक, सीटीआइ, गोविंद नगर,दादा नगर, विजय आदि क्षेत्रों से लोग रोजाना निकलते हैं।

दादानगर नए पुल पर गड्ढे होने की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब जानकारी मिली है। दो दिन के अंदर उसे सही हर हाल में सही करा दिया जाएगा, जिससे गड्ढा और न बढ़ जाए।- राकेश यादव, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी

अधिशासी अभियंता ने दादानगर नए पुल पर हुए गड्ढे के बारे में जानकारी दी है। बरसात की वजह से समस्या है। मौके पर कर्मचारी को भेजकर दिखवाया जा रहा है। बहुत जल्द उसे ठीक कराया जाएगा।- आरके शर्मा, अवर अभियंता, पीडब्ल्यूडी

जांच कराकर कार्रवाई कराएंगे

दादा नगर नए पुल पर अगर इतनी जल्दी सड़क पर गड्ढे हो रहे हैं तो रविवार को ही अधिकारियों से उसकी जांच कराएंगे। दोषी के खिलाफ कार्रवाई भी जरूर होगी।- सुरेंद्र मैथानी, विधायक, गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.